फिल्म देखने की बात जब आती है तो कभी-कभी माहौल को रोमांटिक करने के लिए सेक्सी फिल्म की फरमाइश होती है। रोज की भाग दौड़ भरी जिंदगी के बाद जब खासकर युगल मूवी देखने का प्लान बनाते हैं तो वे ये चाहते हैं की कोई रोमांटिक और सेक्सी फिल्म हो जिससे की वे सारी चिंताओं को भुलाकर अपने पार्टनर के नजदीक आ पाएं। अब ऐसे में सोच यहाँ पर आ कर रुक जाती है की कौनसी फिल्म देखी जाए?

यूं तो हिंदी सिनेमा में हर तरह की फिल्में उपलब्ध हैं एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, हॉरर आदि लेकिन सेक्सी फिल्म की जब बात आती है तो सीमित ही विकल्प उपलब्ध होते हैं। चलिए आज आपको कुछ रोमांटिक और सेक्सी फिल्मों के बारे में हम बताते हैं जिन्हे आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर देख सकते हैं।

 

अब तक की 20 सबसे सेक्सी फिल्म

अगर सेक्सी फिल्म की लिस्ट की बात की जाए तो ये श्रेणी के अनुसार दो हिस्सों में विभाजित हैं। हमने पहले रोमांटिक सेक्सी फिल्में बतायीं हैं और फिर थ्रिलर सेक्सी फिल्मों की लिस्ट अलग से बताई है। कुल मिलकर ये सारी ही फिल्में आंतरिक दृश्यों से भरी पड़ी हैं। तो चलिए डालते हैं एक नजर इन फिल्मों पर।

 

रोमांटिक श्रेणी वाली फिल्में

रोमांटिक फिल्मों की सबसे पहले बात कर लेते हैं एक जमाना था जब फिल्मों में कोई भी आंतरिक दृश्य दिखाए बिना ही प्यार हो जाता था परन्तु आज के समय में ऐसा नहीं है। अब हीरो-हीरोइन की केमिस्ट्री दिखाने के लिए आंतरिक दृश्य फिल्माना आम हो गया है। चलिए आपको बताते है कुछ फिल्में जिसमें आम से कुछ ज्यादा ही दिखाया है।

 

1. हंटरर

hunter movie

ये मूवी मंदार नमक युवा की कहानी है जो फिल्म में सेक्स एडिक्ट होता है और उसके दिल में प्यार और भावनाएं नाम की कोई चीज नहीं होती है। फिल्म में मंदार द्वारा अलग-अलग लड़कियों और महिलों के बीच सबंध को बड़े बोल्ड तरीके से फिल्माया है। इस फिल्म में अभिनेता गुलशन देवा लीड रोल में हैं। जबकि अभिनेत्री साई तमहांकर, राधिका आप्टे और वीरा सक्सीना भी फिल्म में महत्पूर्ण किरदार में हैं।

 

2. वन नाईट स्टैंड

one night stand movie

जैसा कि नाम से स्पष्ट होता है यह फिल्म एक शादीशुदा आदमी उर्विल और एक महिला सेलिना के बीच एक रात बने संबंध के ऊपर है। फिल्म में उर्विल का किरदार अभिनेता तनुज विरवानी ने निभाया है जबकि सेलिना के रोल में बोल्ड अभिनेत्री सनी लियॉन हैं। फिल्म में अभिनेत्री नायरा बनर्जी भी नजर आयीं हैं जो फिल्म में उर्विल की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।

 

3. एक छोटी सी लव स्टोरी

ek choti si love story movie

वर्ष 2002 में आई यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है। मूवी में एक 15 साल का लड़का आदित्य (आदित्य सील) अपने पड़ोसी (मनीषा कोइराला) के प्यार में पड़ जाता है। इस फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जिन्हें देखकर दर्शक हैरान रह जाते हैं। पिक्चर में रणवीर शौरी भी मनीषा कोइराला के बॉयफ्रेंड के तौर पर नजर आए हैं।

 

4. नशा

nasha movie

इस मूवी में बोल्ड अभिनेत्री पूनम पांडे मुख्या किरदार में हैं। बता दें की यह पूनम की पहली बॉलीवुड फिल्म थी। पिक्चर में दिखाया है कि एक किशोर अपनी ड्रामा टीचर से आकर्षित होकर उनके प्यार में पड़ जाता है। फिल्म में पूनम और किशोर (अमित पाटिल) के बीच हुए कुछ आंतरिक दृश्य भी दिखाए गए हैं यही फिल्म को बोल्ड बनाते हैं।

 

5. सिन्स

sins movie

अभिनेता शाइनी आहूजा और अदाकारा सीमा रहमानी की फिल्म सिन्स साल 2005 में आई सबसे इरोटिक फिल्म थी। इस फिल्म में शाइनी आहूजा ने ईसाई पादरी का किरदार निभाया है जो रोजमेरी नाम की लड़की के साथ प्यार में पड़ जाता है। पिक्चर में पादरी और लड़की के लव एंगल को दिखाया है। पूरी मूवी में कई आंतरिक दृश्य है यही वजह है की इस फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया था।

 

6. शुद्ध देसी रोमांस

shudh desi romance movie

यश राज फिल्म के बैनर तले आई शुद्ध देसी रोमांस एक टिपिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस मूवी में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर नजर आई हैं। फिल्म में सुशांत और दोनों ही अभिनेत्री के बीच कई आंतरिक दृश्य फिल्माए गए हैं। फिल्म का निर्देशन कमाल का है यही वजह रही थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए वाणी कपूर को बेस्ट फीमेल डेब्यू का भी अवार्ड मिल चुका है।

 

7. देव डी

dev d movie

देव डी एक देव नामक युवा की कहानी है जो अपने बचपन के प्यार पारो से नाता तोड़ने के बाद ड्रग्स और शराब की लत में गिर जाता है, फिर वह जल्द ही एक वेश्या चंदा से मिलता है और उसकी जिंदगी एक नया मोड़ ले लेती है। यह फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा बनाई गई है। मूवी में अभय देओल, माहि गिल और कल्कि कोचलिन लीड रोल में हैं।

 

बॉलीवुड की थ्रिलर व सेक्सी फिल्म

मिस्ट्री व थ्रिलर फिल्मों की हिंदी सिनेमा में भरमार है। ऐसे कई प्रोडक्शन हाउस हैं जो सिर्फ बोल्ड थ्रिलर फिल्म ही बनाते हैं। चलिए आपको ये A सर्टिफिकेट वाली कुछ मोस्ट डिमांडिंग थ्रिलर सेक्सी फिल्म की लिस्ट दिखाते हैं।

 

8. जिस्म

jism movie

वर्ष 2003 में आई फिल्म जिस्म एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी है जिसमें वकील कबीर (जॉन अब्राहम) को पहले से शादी शुदा सोनिया खन्ना (बिपाशा बासु) से प्यार हो जाता है। यह एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें बिपाशा और जॉन के बीच कई प्यार भरे सीन फिल्माए गए हैं। इस फिल्म की कहानी महेश भट्ट द्वारा लिखी गई है। फिल्म में जॉन और बिपाशा के अलावा रणदीप हूडा और अरुणोदय सिंह भी हैं।

 

9. लव सेक्स और धोखा

lsd movie

2010 में आई निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा एक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में तीन अलग-अलग लोगों की कहानी को दिखाया है। पिक्चर में दिखाया है की रिश्ते में प्यार, सम्भोग और धोखा ये तीन चीजें होती हैं। इस फिल्म में कई बोल्ड दृश्य हैं। मूवी की स्टारकास्ट की अगर बात करें तो इस फिल्म में राजकुमार राव और अंशुमान झा के साथ नेहा चौहान, नुसरत भरुचा और आर्या बनर्जी नजर आयी हैं।

 

10. ज़िद

Zid movie

सुपरहिट एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा की यह बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। अभिनेता के तौर पर करणवीर शर्मा फिल्म में दिखाई दिए हैं। पिक्चर की कहानी भले ही ज्यादा दमदार नहीं रही पर फिल्म में मन्नारा बड़ी ही हॉट नजर आई हैं और उनके मूवी में कई बोल्ड सीन्स हैं। इस मूवी के लिए मन्नारा को बेस्ट फीमेल डेब्यू का लायंस गोल्ड अवार्ड भी मिला है।

 

11. बीऐ पास

ba paas movie

बॉलीवुड की सेक्सी फिल्मों की बात की जाए और बा पास का नाम न आये ऐसा तो संभव ही नहीं है। इस फिल्म की कहानी ही बड़ी बोल्ड है। पिक्चर में दिखया है कि कैसे एक बीऐ पास युवक पैसों की जरुरत के चलते एक विवाहित महिला की मोहक कक्षा में गिर जाता है, जो उसे सेक्स और विश्वासघात की दुनिया में और भी गहराई तक ले जाता है। फिल्म में शादाब कमल लीड रोल में है जबकि चक दे फेम शिल्पा शुक्ल को फीमेल लीड के तौर पर देखा जा सकता है।

 

12. ज़हर

zeher movie

महेश भट्ट द्वारा लिखित और महेश सूरी द्वारा निर्देशित ज़हर एक एडल्ट थ्रिलर फिल्म है। मूवी में उदिता गोस्वामी और शमिता शेट्टी मुख्या किरदार में हैं। फिल्म के मुख्या अभिनेता इमरान हाश्मी हैं। इस फिल्म के पोस्टर से ही मूवी की बोल्डनेस का पता चलता है। बता दें की इस फिल्म के सारे ही गाने सुपरहिट हुए थे सभी गानों में बोल्ड सीन भी फिल्माए गए हैं।

 

13. सात खून माफ

saat khoon maaf movie

मूवी 7 खून माफ लेखक रस्किन बांड की किताब ‘सुसेना सेवन हस्बैंड्स’ पर आधारित है। फिल्म में सुसेना का किरदार सुपरहिट अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने निभाया है। फिल्म में सच्चा प्यार पाने की तलाश में प्रियंका ने 7 बार शादी की है। मूवी में प्रियंका के कई सेक्सी सीन्स हैं जो इस फिल्म को एडल्ट श्रेणी में लाते हैं। पिक्चर में जॉन अब्राहम, इरफ़ान खान, नील नितिन मुकेश और कई जाने माने कलाकार आपको देखने को मिलेंगे।

 

14. जैकपोट

jackpot movie

बॉलीवुड की सेक्सी फिल्म का जिक्र आता है तो ज्यादातर सनी लियॉन की फिल्में ही आती है सनी की फिल्म जैकपोट में भी कई इरोटिक सीन्स हैं। वर्ष 2013 में आई इस फिल्म के निर्देशक कैज़ाद गुस्ताद हैं। जैकपोट एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें गोवा के कैसिनो की कहानी दिखाई गई है। स्टारकास्ट की बात करें तो मूवी में सनी लियॉन के साथ-साथ सचिन जोशी, नसरुदीन शाह और मकरंड देशपांडे हैं।

 

15. लव गेम्स

love games movie

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित और महेश भट्ट द्वारा निर्मित लव गेम्स एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म है। स्टारकास्ट की बात करें तो अभिनेत्री पत्रलेखा, और मस्तराम फेम तारा अलीशा बेरी के साथ इसमें अभिनेता गौरव अरोरा नजर आये हैं। फिल्म में कई किसिंग सीन और आंतरिक दृश्य हैं। फिल्म की कहानी दिलचस्प हैं यही वजह की बड़ी स्टारकास्ट ना होने के बाबजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार कर पाई।

 

हिंदी सिनेमा की कॉमेडी सेक्सी फिल्म

कॉमेडी फ़िल्में देखना किसको पसंद नहीं होता परन्तु कॉमेडी में अगर बोल्डनेस का तड़का और लग जाए तो फिर तो बात ही अलग हो जाती है। जी हाँ इसी उद्देश्य के साथ कई निर्देशक और निर्माता हिंदी फिल्म सिनेमा में एडल्ट कॉमेडी मूवीज ले कर आ चुके हैं। चलिए चुनिंदा और सबसे खास कॉमेडी सेक्सी फिल्में हम आपको बताते हैं।

 

16. ग्रैंड मस्ती

grand masti movie

वर्ष 2004 में आई फिल्म मस्ती के हिट होने के बाद इसकी दूसरी किश्त यानी कि ग्रैंड मस्ती को 2013 में लाया गया। फिल्म में नॉन स्टॉप कॉमेडी है। फिल्म की पटकथा, निर्देशन और कलाकारों की एक्टिंग सब कमाल का है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा का सफल व्यापार कर सुपरहिट साबित हुई थी।

 

17. डेल्ही बैली

delhi belly movie

आमिर खान के भांजे इमरान खान की फिल्म डेल्ही बैली एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है जिसमें इमरान के साथ वीर दास, कुणाल रॉय कपूर, शेनाज ट्रेसुरीवाला और पूर्णा जगन्नाथन स्टार कास्ट में हैं। फिल्म में इमरान के शेनाज और पूर्णा दोनों के साथ इरोटिक सीन हैं। इसके अलावा और भी कई बोल्ड सीन इस पिक्चर में फिल्माए गए हैं। ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई यह फिल्म भी परदे पर सुपरहिट साबित हुई थी।

 

18. क्या सुपर कूल हैं हम

kya super cool hai hum movie

एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी पिक्चर्स की फिल्म क्या सुपर है हम वर्ष 2012 में आई थी। फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बता दें यह मूवी क्या कूल है हम का ही दूसरा पार्ट है। इसके अब तक कुल तीन भाग आ चुके हैं सभी में से यह दूसरा भाग ही दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आया। फिल्म में तुषार कपूर और रितेश देशमुख के साथ अभिनेत्री नेहा शर्मा और साराह जेन डियास नजर आई हैं।

 

19. गुड्डू की गन

guddu ki gun movie

बड़ी ही अटपटी और बोल्ड कहानी के साथ इस फिल्म को परदे पर लाया गया। वर्ष 2015 में आई इस मूवी में एक्टर कुणाल खेमू ही सबका ध्यान केंद्रित करते नजर आए हैं। फिल्म में हलकी फुलकी कॉमेडी है परन्तु कलाकारों की एक्टिंग आपको आखिर तक फिल्म से बांधे रखेगी। मूवी में कुणाल खेमू के अलावा सुमित व्यास, अपर्णा शर्मा, पायल सरकार और नयना दीक्षित जैसे कलाकार नजर आए हैं।

 

20. मस्तीज़ादे

मस्तीजादे सेक्सी फिल्म

निर्देशक मिलाप ज़ावेरी की पिक्चर मस्तीज़ादे डबल मीनिंग वाले एडल्ट डायलॉग से भरी पड़ी है। फिल्म में कई गुदगुदाने वाले कॉमेडी सीन्स भी हैं। इस मूवी में आपको सनी लीओन का डबल रोल देखने को मिलेगा। फिल्म में सनी के अपोजिट अभिनेता वीर दास और तुषार कपूर नजर आए हैं।

 

तो दोस्तों ये थी बॉलीवुड की कुछ सेक्सी फिल्म। बता दें की इनके अलावा भी दर्जनों ऐसे सेक्सी फिल्में हैं जो परदे पर आ चुकी हैं उनमें से कुछ हॉरर मूवी हैं तो कुछ थ्रिलर परन्तु उन फिल्मों के बारे में किसी और पोस्ट में बात करेंगे। ऐसे ही फिल्मों के बारे में पढ़ते रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

फ़िलहाल आज की यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इन फिल्मों का पता चल पाए। आपने ऊपर बताई गई फिल्मों में से कौनसी फिल्म देखी है नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here