Home News Ashoknagar तीन दिवसीय वार्षिक मेला का हुआ समापन, शांतिपूर्ण तरीके से करीला मेला...

तीन दिवसीय वार्षिक मेला का हुआ समापन, शांतिपूर्ण तरीके से करीला मेला सम्‍पन्‍न

Kareela Mela

अशोकनगर जिले की बहादुरपुर तहसील की ग्राम पंचायत जसैया के ग्राम करीला में मां जानकी माता मंदिर करीला धाम में तीन दिवसीय वार्षिक करीला मेला का समापन हुआ। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव ने मां जानकी करीला धाम पहुंचकर माता जानकी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। साथ ही उन्‍होंने देश,प्रदेश एवं जिले में सुख,समृद्धि की कामना की।

करीला मेला में लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव,कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा करीला मेला की निरंतर मॉनीटरिंग कर जायजा लेते रहे। इस दौरान उन्‍होंने मेला परिसर की प‍ल-पल की अपटेड की जानकारी लेकर व्‍यवस्‍थाओं को चुस्‍त दुरूस्‍त रखा। राज्‍यमंत्री श्री यादव द्वारा वॉच टावर से मेला परिसर गतिविधियों को देखा।

 

लाखों श्रद्धालुओं ने करीला पहुंचकर किए माता जानकी के दर्शन

करीला के मुख्य मंदिर में मॉ जानकी के साथ-साथ महर्षि वाल्‍मीकि व लव-कुश की प्राचीन प्रतिमायें स्थापित है। रंगपंचमी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का करीला धाम आना प्रारंभ हो गया था। रंग पंचमी के दिन व रात में लाखों श्रद्धालुओं ने मॉ जानकी के मंदिर में मत्‍था टेककर आर्शीवाद लिया तथा दर्शन लाभ लिए।

मॉ जानकी के दरबार में आकर लाखों श्रद्धालुओं ने माता जानकी मैया के जयकारों के साथ रैलिंग में कतारबद्ध होकर दर्शन किए तथा मन्नतें मॉगी। मन्नतें प्राप्त हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के बाहर राई एवं बधाई नृत्य करवाया। रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित मंदिर परिसर रोशनी से सराबोर रहा।मेला में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर व्यापक इंतजाम किये गये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page