फिल्मों में जितनी अहम् भूमिका हीरो की होती है उतनी ही अहम् भूमिका विलेन की भी होती है। इसलिए पहले की फिल्मों में विलेन को काफी दमदार दिखाया जाता है। हलाकि आजकल बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का ज्यादा ट्रेंड आ गया है तो विलेन का किरदार अब गायब हो गया है। लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध खलनायक ‘पोन्नामबलम’ की। जी हाँ वहीं पोन्नामबलम जो ‘नायक’ और ‘धातक’ जैसी कई फिल्मों में विलेन के रूप में नजर आ चुके हैं।
पोन्नामबलम मूल रूप से चेन्नई (तमिलनाडु) के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन 1988 में तमिल फिल्म ‘कलियुगम’ से की थी। अपने फिल्मी करियर में 50 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके पोन्नामबलम अपने शानदार अभिनय से कई अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। वे तमिल और हिंदी सिनेमा के साथ साथ मलयालम, कन्नड़ और तेलगु सिनेमा में भी काम कर चुके हैं। पोन्नामबलम ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का ही किरदार निभाया है।
अभिनेता से बने नेता
फिल्मी कलाकारों को अक्सर राजनीती में घुसते देखा गया है फिर चाहे वो बॉलीवुड के कलाकार हों या टॉलीवुड के। बता दें की पोन्नामबलम भी अब पॉलिटिक्स की तरफ अपना रुख कर चुके हैं। जी हाँ पोन्नामबलम ने फरवरी 2011 में एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) पार्टी ज्वाइन की थी जिसे वे 2017 में छोड़ कर केंद्रीय मंत्री ‘पोन राधाकृष्णन’ की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए थे।
बता दें की पोन्नामबलम एक अच्छे स्पोर्ट्स पर्सन भी रह चुके हैं। वे शुरू में अपना भविष्य खेल जगत में ही बनाना चाहते थे परन्तु किस्मत उन्हें फिल्म जगत में खींच लाई। फिल्मी कलाकार होने के अतिरिक्त पोन्नामबलम एक स्टंट मैन के रूप में भी काम कर चुके हैं। परदे पर पोन्नामबलम की आखिरी फिल्म वर्ष 2018 में आई तमिल फिल्म ‘थुलम’ थी।
तो दोस्तों साउथ फिल्मों के इस मशहूर विलेन के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।