YouTube के ये 5 कलाकार हैं फिल्मी हीरो से भी ज्यादा प्रसिद्ध, नंबर 4 कमाता है सबसे ज्यादा

सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जो रातों रात किसी को भी लोकप्रिय बना सकता है। खास तौर पर अगर बात करें यूट्यूब की तो आज ऐसे कई यूट्यूब चैनल हैं या यूँ कहे की आज ऐसे कई यूटूबर हैं जो सिर्फ भारत में भी नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी अपनी एक बड़ी पहचान बना चुके हैं। भारत के ये यूटूबर ना सिर्फ कमाई के मामले में बल्कि आज लोकप्रियता के मामले में भी बॉलीवुड के कई कलाकारों से आगे निकल चुके हैं। तो चलिए डालते हैं एक नजर भारत के इन 5 सबसे बड़े यूटूबर पर।

 

1.भुवन बाम

भारत वर्ष में वाइन्स (छोटे छोटे सीन मिलकर एक बड़ा वीडियो) लाने के कांसेप्ट का श्रेय ‘भुवन बाम’ को ही जाता है। भुवन के चैनल ‘बी बी की वाइन्स’ पर आज 17 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। बता दें की भुवन एक कॉमेडियन होने के साथ-साथ काफी अच्छे गायक भी हैं। इंटरनेट रिपोर्ट्स के मुताबिक भुवन बाम अपने चैनल से मासिक 18 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच कमाते हैं जो की लगभग 13 लाख रूपए से 36 लाख रूपए महीने के बराबर है।

 

2.अमित भड़ाना

हरयाणवी मुंडा ‘अमित भड़ाना’ जिसे कुछ साल पहले तक कोई नहीं जनता था आज उसका नाम बच्चे से ले कर बड़े तक की जुबान पर है। अमित की फैन फोल्लोविंग आज गज़ब की है। उनके यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद हैं। रिपोर्ट्स की माने तो अमित अपने चैनल से मासिक 15 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच कमाते हैं।

 

3.संदीप माहेश्वरी

भारत के युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनमे जोश की किरण भरने का श्रेय किसी को जाता है तो वो हैं ‘संदीप माहेश्वरी’। बता दें की संदीप देश के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर हैं। संदीप के यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वे दूसरे यूटूबर से भी आगे हैं। संदीप अपने यूट्यूब चैनल को नहीं बल्कि अपने बिसनेस को अपनी कमाई का जरिया बताते हैं।

 

4.गौरव चौधरी

‘टेक्निकल गुरूजी’ के नाम से मशहूर ‘गौरव चौधरी’ अपने यूट्यूब चैनल पर तरह तरह की तकनिकी संबंधित ख़बरें अथवा जानकारियां डालते रहते हैं। टेक्निकल गुरूजी के यूट्यूब चैनल पर 17 मिलियन से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। कमाई के मामले में गौरव सबसे आगे हैं क्युकी उनके एक नहीं बल्कि दो यूट्यूब चैनल हैं साथ ही उनका दुबई में पारिवारिक बिसनेस भी है।

 

5.आशीष चंचलानी

कॉमेडी की दुनिया में ‘आशीष चंचलानी’ आज एक जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। वे अपने यूट्यूब चैनल आशीष चंचलानी वाइन्स पर कॉमेडी वीडियो डालते रहते हैं। आशीष के चैनल पर 18 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए आज बॉलीवुड स्टार्स भी आशीष के चैनल पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते रहते हैं। कमाई की अगर बात करें तो आशीष प्रति माह 10 हजार से 40 हजार डॉलर के बीच कमाते हैं।

 

तो दोस्तों आपका पसंदीदा यूटूबर कौन है नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here