Home Entertainment बाहुबली फिल्म की ये महारानी असल जिंदगी में दिखती है बेहद हॉट...

बाहुबली फिल्म की ये महारानी असल जिंदगी में दिखती है बेहद हॉट और स्टाइलिश, देखें तस्वीरें

ramya krishnan image

Bahubali rajmata

आप सभी ने फिल्म बाहुबली तो देखी ही होगी। जो की भारत की अब तक की सबसे सुपरहिट और सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है। इस फिल्म की बात करें तो कई महत्त्वपूर्ण किरदार निकल के सामने आते हैं। लेकिन महारानी ‘शिवगामी’ यानि बाहुबली की राजमाता का किरदार काफी खास है। महिष्मती की चतुर, निडर, राजनीतिकार और साहसी रानी शिवगामी देवी का किरदार दर्शकों को शुरू से ही काफी पसंद आया है।

आपको बता दें की इस फिल्म में महारानी शिवगामी का किरदार निभाने वाली इस कलाकार का असल नाम ‘ रम्या कृष्णन’ है। बाहुबली से पहले भी रम्य साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं रम्या बॉलीवुड की भी एक जानी पहचानी अभिनेत्री हैं। रम्या की कुछ प्रसिद्ध बॉलीवुड फ़िल्में है वजूद, बड़े मिया-छोटे मिया, बनारसी बाबू आदि।

ramya krishnan images

बात करें अगर रम्या की निजी जिंदगी की तो उनका विवाह साउथ फिल्मों के खासे निर्माता और निर्देशक ‘कृष्णा वामसी’ के साथ हुआ। रम्या और कृष्णा की शादी वर्ष 2003 में हुई। आज दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम ‘ऋत्विक वामसी’ है।

ramya krishnan photo

रम्या अब तक 5 भाषाओं में फ़िल्में कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वे अपने शानदार अभिनय से कई अवार्ड भी अपने नाम कर चुकीं हैं। आज एक बेटा होने के वाबजूद भी रम्य काफी फिट और खूबसूरत नजर आती हैं। वहीं अगर रम्या के ड्रेसअप की बात करें तो आज इसमें भी वे किसी अभिनेत्री से पीछे नहीं हैं।

तो दोस्तों आपको बाहुबली की राजमाता उर्फ़ रम्या कृष्णन की ये तस्वीरें कैसी लगीं नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page