दुनिया में अलग अलग देश हैं और इन देशों में प्रत्येक इंसान के अलग अलग शौक और खासियत है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी महिला के बारे में जिसकी टांगे दुनिया में सबसे लंबी हैं। जी हाँ, रूस की एकातेरीना लिसिना पेशे से एक मॉडल हैं और उन्होंने अपनी लंबी टांगो की वजह से गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
लिसिना की दाई टांग की लंबाई 132.2 सेंटीमीटर है जबकि बाई टांग की लंबाई 132.8 सेंटीमीटर है। यानी उनकी टांगो की लंबाई ही 4 फीट से ज्यादा है। लिसिना बताती हैं कि लंबाई को लेकर उन्हें हमेशा स्कूल में तंग किया जाता था। वे ऐसी लड़कियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनना चाहती थीं जिसमें आत्मविश्वास का आभाव होता है। लिसिना को अपनी लंबाई के कारण विमान और कारों में बैठने में दिक्कत आती है। उन्हें 47 नंबर साइज़ का जूता आता है इसलिए उन्हें महिलाओं के जूते भी नहीं मिलते।
गोरतलाब है कि लिसिना की कुल लंबाई 6 फीट 9 इंच है। ज्यादा लंबाई होने के कारण उन्हें कुछ लाभ भी हुए। लंबाई का उन्हें अपने बास्केटबॉल कैरियर में लाभ मिला और 2008 में बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने रूस के लिए कांस्य पदक जीता।
तो दोस्तों आपको ये खबर कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।