इंग्लिश मूवी: यूं तो लोग फिल्में मनरंजन के लिए देखते हैं लेकिन कई बार लोग दूसरी भाषा की फिल्में इसलिए भी देखना पसंद करते हैं ताकि वे उस भाषा को सीख सकें। अगर आप भी इंग्लिश मूवी इसलिए ही देखना चाहते हैं ताकि मनोरंजन के साथ-साथ आप उससे अपनी इंग्लिश अच्छी कर सकें तो आज हम आपको 10 कमाल की फिल्में बताएंगे।

दोस्तों हम आपको आज जो इंग्लिश मूवी बताने जा रहे हैं ये दिलचस्प तो हैं ही साथ ही इनमें अंग्रेजी की सरल शब्दावली और धीमे व स्पष्ट अंग्रेजी संवाद आपको सुनने को मिलेगा। इससे आपको फिल्म समझने में आसानी होगी। तो चलिए डालते हैं एक नजर इन अंग्रेजी मूवी पर।

 

इंग्लिश मूवी – इनसे करें अंग्रेजी फिल्मों की शुरुआत

अगर आप इंग्लिश मूवी देखने के आदि नहीं है या यूं कहें कि आपको अगर अंग्रेजी ज्यादा समझ नहीं आती है तो आपको ऐसी फिल्मों से शुरू करना चाहिए जिसे या तो किसी भारतीय निर्देशक ने बनाया हो या उसमें किसी भारतीय कलाकार ने काम किया हो। बता दें कि ऐसी फिल्मों में english का accent एकदम नार्मल होता है और यही इन फिल्मों को समझने में आसान बनाता है।

तो ऐसी ही कुछ फिल्में हमने आज आपको नीचे बताईं हैं –

 

1. लाइफ ऑफ पाई | Life of Pi

life of pi in hindi

यह फिल्म निर्देशक Ang Lee द्वारा बनाई गई सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। इसमें काम करने वाली ज्यादातर कास्ट भारतीय ही है इसलिए आपको इसमें ज्यादा हाई इंग्लिश accent नहीं मिलेगा।

यह फिल्म एक लड़के के ऊपर है जिसका नाम पाई पटेल है जो कि समुद्र में एक नाव पर एक बाघ के साथ फस जाता है। फिल्म में लड़के का खुद को बचाने के लिए संघर्ष दिखाया है। बता दें कि इस फिल्म को बेस्ट म्यूजिक के लिए ऑस्कर अवार्ड मिल चुका है।

 

2. गाँधी | Gandhi

gandhi movie in hindi

भारत में राष्ट्रीय पिता कहे जाने वाले गाँधी जी के ऊपर यूं तो कई फिल्में बन चुकी हैं परंतु सन 1982 में बनी निर्देशक Richard Attenborough की फिल्म Gandhi की जितनी तरफ की जाए कम है। इस फिल्म को 7 से भी ज्यादा ऑस्कर अवार्ड मिल चुके हैं।

फिल्म में कई भारतीय कलाकारों ने काम किया है। बता दें की इस फिल्म में गांधी जी का लीड रोल करने वाले अभिनेता बेन किंग्सले भी भारतीय मूल के ही हैं उनका पूरा नाम कृष्णा पंडित भांजी है। इस फिल्म के लिए बेन को भी बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड मिला है।

 

3. जुरैसिक वर्ल्ड | Jurassic World

jurassic world in hindi

डायनासोर की ऊपर बनी फिल्में दर्शकों को बड़ा लुभाती हैं। वर्ष 2015 में आई फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड भी लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी नतीजा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.6 बिलियन डॉलर का जबरदस्त कलेक्शन किया।

इस फिल्म में क्रिष प्रैट, निक रॉबिंसन और केटी मक्ग्रेथ के अलावा भारतीय मूल के दिग्गज अभिनेता इरफ़ान खान भी मौजूद थे। फिल्म में अंग्रेजी के ज्यादा भरी भरकम शब्द नहीं इस्तेमाल हुए हैं इसलिए यह आपको आसानी से समझ आएगी।

 

4. द ग्रेट गैट्सबी | The great Gatsby

the great gatsby in hindi

अगर आपको अमिताभ बच्चन की फिल्में पसंद हैं तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। बता दें की इस फिल्म में मैन रोल में हॉलीवुड के सुपरस्टार लिओनार्डो डी केप्रिओ हैं। इतना ही नहीं इसमें अभिनेता टोबे मागिरे और अन्य बड़े कलाकार भी शानदार अभिनय करते दिखेंगे।

 

5. इन्फर्नो | Inferno

inferno movie in hindi

यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसकी पटकथा सचमुच कमाल की है। 2016 में आई फिल्म इन्फर्नो में आपको टॉम हैंक्स और फ़ेलिसिटी जोंस के साथ-साथ भारतीय कलाकार इरफान खान भी दिखेंगे। यह फिल्म आपको वाकई शुरू से अंत तक बांधे रखेगी।

 

इंग्लिश मूवी – मनोरंजन के साथ सीखें अंग्रेजी

आपको अगर Basic level की इंग्लिश समझ आने लगी है तो आपको हम कुछ और दिलचस्प इंग्लिश मूवी बताते हैं। इन फिल्मों में भी आपको कलाकारों के बीच हुआ संवाद स्पष्ट सुनाई देगा परन्तु कुछ शब्दावली आपको डिक्शनरी में शायद देखनी पढ़े।

अच्छी बात ये है की इससे आपकी इंग्लिश vocabulary अच्छी होगी साथ ही ये फिल्में इतनी रोमांचित कर देने वाली हैं कि आपको आखिर तक बांधें रखेंगी और बिलकुल भी बोर नहीं महसूस होने देंगी।

 

1. मैन इन ब्लैक | Men in Black

men in black in hindi

अगर आपको एक्शन फिल्में पसंद है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। यह फिल्म अभिनेता विल स्मिथ की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। फिल्म के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं जो की सभी शानदार हैं। आप इस फिल्म से भी अपनी अंग्रेजी फिल्में देखने की शुरुआत कर सकते हैं।

 

2. होम अलोन | Home Alone

home alone in hindi

यह फिल्म एक बच्चे के ऊपर फिल्माई है जिसका परिवार बहार गया होता है और उसके घर में चोर घुसने की कोशिश करते हैं। फिल्म में बच्चे की स्मार्टनेस दिखाई है कि वो कैसे अकेला चोरों से निपटता है।
इस फिल्म को लोगों द्वारा इतना पसंद किया गया है कि इसके अब तक कई पार्ट रिलीज किये जा चुके हैं।

 

3. द शॉशैंक रिडेम्पशन | The Shawshank Redemption

shawshank redemption in hindi

यह फिल्म एक बैंकर की कहानी है जिसे की अपनी पत्नी और पत्नी के प्रेमी के खून के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई जाती है। वह व्यक्ति कैसे जेल में अपने साल गुजारता है और फिर कैसे जेल में सुरंग बनाकर खुद को आजाद करता है यही दिखाया है। इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया फिल्म को कई अवार्ड भी मिल चुके हैं।

 

4. इंग्लिश मूवी: एवेरेस्ट | Everest

everest in hindi

यह फिल्म सन 1996 में माउंट एवेरस्ट पर आई आपदा पर आधारित है। फिल्म में दिखाया है कि कैसे पर्वतारोहियों के दो अभियान समूह जीवित रहने के लिए संघर्ष करते हैं। इस फिल्म के कई पात्र आपके मन को झगझोर के रख देंगे। फिल्म का निर्देशन वाकई कमाल का है।

 

5. द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग | The Theory of Everything

इंग्लिश मूवी

ये फिल्म दुनिया के सबसे मशहूर साइंटिस्ट Stephen Hawking की बायोपिक है। फिल्म में जेन वाइल्ड के साथ स्टेफेन हाकिंग के संबंधों और उनकी बीमारी को बताया है। यह दिखाया है कि कैसे स्टेफेन बीमारी की वजह से लकवाग्रस्त होते हैं और फिर कैसे एक व्हीलचेयर पर बैठे बैठे अपनी जिंदगी जीते हैं।

यह फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ अंग्रेजी सीखने में आपकी मदद करने के लिए वाकई अच्छी फिल्म है, ऐसा इसलिए क्यूंकि इसके पात्रों में बहुत स्पष्ट ब्रिटिश उच्चारण हैं।

 

तो दोस्तों ये थी कुछ फिल्में जिन्हें देखते हुए आप अपनी अंग्रेजी भी सुधार सकते हैं। अगर आप ऐसी ही और भी इंग्लिश मूवी के बारे में जानना चाहते हैं तो पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की हमारी आने वाली दूसरी पोस्ट भी आपको मिल सकें।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें और ऐसी ही फिल्मों की जानकारी पढ़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here