Shayari on Eyes Hindi: कई लोगों की आँखें इतनी खूबसूरत होती हैं कि उनकी तारीफ किए बिना रहे नहीं जाता। कई लड़के भी इसलिए ही लड़कियों की आँखें मात्र देखकर अपना दिल हार देते हैं और फिर आँखों पर शायरी करने लगते हैं।

अगर आप भी Shayari On Eyes किसी को भेजना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आप के लिए हम लाये हैं एक से एक लाजवाब आँखों पर शायरियां।

 


Beautiful Shayari on Eyes


 

shayari on eyes

चेहरे पर हंसी छा जाती है
आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम्हारा खत मिलता है
मुझे खुद पे गुरूर आ जाता है…

क्या देखें नूर उन आँखों का
जिसमें शर्म हया का नाम नहीं
बेनूर होती हैं वो निगाहें जनाब
जिसमें किसी के लिए प्यार नहीं…

तमन्ना हो इन आँखों में
सदा ऐसे नजारे हों
जिधर तुम देखलो हंसकर
बहारें ही बहारें हो…

दूसरे की बातें सुन कर तुम
मुझे गलत समझती होगी
तुम्हें क्या पता रातों में यहाँ
आँखें भी ना लगती होगी…

तेरी आँखों ने इस कदर
मेरे दिल पर तीर चलाए हैं
उन्ही तीरों की कसम आज
सब छोड़कर तेरे पास आए हैं…

 


Romantic Shayari on Eyes


 

romantic shayari on eyes

कसूर आँखों का था
छुरी दिल पे चल गई
देख के हुस्न तेरा
मेरी तबियत मचल गई…

बसाकर तस्वीर तेरी आँखों में
अपने ख्वाब की तस्वीर चाहूंगी
मैंने तुमसे वफ़ा की है सनम
तेरे प्यार की जागीर चाहूंगी…

मेरे दिल की धड़कन
तेरा नाम ले रही है
याद करके तुमको
आँखें मेरी रो रही हैं…

करवट बदलकर रात बिताती हूँ
रात कट जाती है आँखों आँखों में
तुम ख्वाबों में भी नहीं आते मेरे
ये जिंदगी कट जाती है बातों बातों में…

करिश्मा सी आँखें तेरी
मनीषा सी मस्तानी तुम
अदाएं तुझ में हैं जूही सी
ऐश्वर्या सी दीवानी हो तुम…

 


Shayari on Eyes in Hindi


 

shayari on eyes in hindi

शोला ऐ नूर हैं आपकी आँखें
बड़ी मगरूर हैं आपकी आँखें
ढल जाएगी जिस रोज जवानी की फिजा
दुनिया कहेगी बेनूर हैं आपकी आँखें…

आँखों में तेरे सपने
होंठों पे तेरी बातें
दिन तो गुजर जाता है
कटती नहीं हैं रातें…

मुझे तेरी हसीं सूरत की कसम
तुम्हारे रुख से पर्दा हटा दो सनम
बस एक बार जी भर देख लेने दो
आँखों में तुम्हे बिठा लेंगे हम…

बहार होती तो तितलियाँ जरूर आती
नमी आँखों में हो तो सिसकियाँ जरूरी आती
कहने को लोग कहते हैं खूब याद आते हो
याद करते तो हिचकियाँ जरूर आती…

जिन आँखों में तुमने
लगाया है काजल
ये दीवानों को एक दिन
कर देगा पागल…

 


Shayari on Girls Eyes


 

shayari on girls eyes

आँखों में सजाया है तुम्हे
हसीन सपने की तरह
दिल में बसाया है तुम्हे
किसी अपने की तरह…

गोरी आंख का काजल
बादल से तेज है
आशिक को करती घायल
फूलों की सेज है…

याद है हमें वो रात कयामत की
जब हम खो गए थे तेरी याद में
आँखें खुली तो पाया हमने
हम थे तनहा और तुम थे बरात में…

आँखों में तेरे वो नशा है
जिसे देख शराबी भी बहके
खुशबू है तेरे बालों की
जिसे देख चमन भी बहके…

गुलाबी होंठ तेरे हैं
खुमारी आँखों में है तेरी
नजाकत हर अदा में है
बड़ी प्यारी है सूरत तेरी…

 


Aankhein Shayari


 

aankhen shayari

बिखरी हुई जुल्फों को जंजीर बना लो
आँखों में बंद ख्वाब को तस्वीर बना लो
कागज पे लकीर बहुत खींच ली तुमने
उन सबको मिलकर अब तकदीर बना लो…

तुम लाख गैर समझो मेहबूब
हमें करीब अपने पाओगे
जब कभी होंगी आँखें नम
मेरे आँचल का टुकड़ा पाओगे…

बालों में गजरा लगाकर
आप आँख ना मारिये
चेहरा सुन्दर बनाके
आप डाका ना डालिये…

आँखें थक गयीं आपका इंतजार करते करते
आपने हद कर दी इंतजार करवाने की
दिल खोलकर करो हम पे सितम मगर
आपने तो हद कर दी दूर से दिल जलाने की…

मेरे जीवन ने तेरे जैसों को
दीवाना अपना बना दिया
मय जो पिलाई आँखों से
सबको रिन्द बना दिया…

 


Khoobsurat Aankhen Shayari


 

khoobsurat aankhen shayari

आँखें गजल होंठ गुलाब बन जाये
मेरा दिल तेरे दिल की किताब बन जाये
चंद शेर लिखना हमारे नाम भी
जब मेरा शबाब लाजवाब बन जाये…

मेरी जान अपने सच्चे
आशिकों पर जुल्म ढाती हो
मोहब्बत करके फिर परदे में
अपनी आँखे छिपाती हो…

ये दिल पत्थर हो चुका है दिल लगाने के बाद
अब रिश्ता वफा या जफा से निभाया नहीं जाता
खत्म हो चुकी है शर्म हया मेरी आँखों से
अब किसी की आँखों से आँखें मिलाया नहीं जाता…

मेरी आँखें देखती हैं सपना तेरा
मेरी चाहत हकीकत है कोई सपना नहीं है
मैं तो दम भर्ती हूँ तेरी वफा का
तुम कहते हो तुम्हें मुझसे मोहब्बत नहीं है…

देख के तुझे आशिक़ पागल जरूर हो जायेगा
पा लिया तुझे तो खुद पर गुरूर हो जायेगा
आँखों में तेरी ऐसा नशा है ऐ हसीना
कि बिन पिए ही सब को सुरूर हो जायेगा…

 


 

तो दोस्तों आपको ये शायरियाँ कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसे ही शायरियाँ पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here