Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती की एहमियत समझाने के लिए कभी कभी Dosti Shayari की जरुरत पड़ती है। जिससे अपने अफलाज़ों को बड़े ख़ूबसूरत ढंग से दोस्तों के बीच हम रख सकें। इसी जरूरत को समझते हुए इस पोस्ट में हमने कुछ ख़ास Friendship Shayari आप लोगों के साथ share की हैं जिसमें दोस्तों के लिए तमाम बाते बतायीं हैं।

अगर आप भी अपनी सहेली को या दूर बैठी किसी पुराने मित्र को Pyari si Dosti Shayari भेजने की सोच रहे हैं तो नीचे दी तमाम शायरियों में अपनी पसंद की शायरी छांट कर भेज सकते हैं। आपको बता दें Friendship के ऊपर लिखी ये shayari आपको आपके पुराने दोस्ती के दिनों की याद दिला देने वाली हैं।

 


Best Collection of Dosti Shayari


 

best dosti shayari

शीशे कभी पत्थर से
फोड़े नहीं जाते
पुराने दोस्त अनमोल हैं
वो छोड़े नहीं जाते…

ना जाने सालों बाद
कौन दोस्त कहाँ होगा
याद रह जाएगी बस दिल में
बड़ा कठिन समां होगा…

खत के साथ भेज रहे हैं
तुम्हें गुलाब का फूल
तोफा है यह दोस्ती का
करना इसे कबूल…

दोस्त हमें अपनी यादों में बसाए रखना
हमारी यादों को दिल से लगाए रखना
बहुत लम्बा है ये सफर जिंदगी का
एक हिस्सा हमें भी बनाये रखना…

हम दोस्त है अच्छे
हमारी दोस्ती है सच्ची
टूटेगी ना कभी ये
इसकी नीव है पक्की…

 


Top Dosti Shayari in Hindi


 

dosti shayari in hindi

दुआ है इतनी बस ऐ मेरे दोस्त
ना दोस्ती में कभी दरार रहे
रहो नजरों से दूर कितना
पर दिल में हमेशा प्यार रहे…

एहमियत दोस्ती की बता पाना
मुश्किल है बहुत
बस यूं समझ लीजिये
इसने डूबते लोगों को संवारा है बहुत…

आह जालिम तीर मारा
दिल निशाना हो गया
एक दोस्त था मेरा
वो भी बेगाना हो गया…

जीवन की हर ख़ुशी मुबारक
अरमान यही है हमको
पलकों पे आंसू ना आये सहेली
आये तो मिल जाएँ हमको…

आये हो अकेले अकेले ही जाना है
जो यहाँ करोगे कल वो ही पाना है
फिर क्या हर्ज है इस दोस्ती मैं
कुछ भी तो नहीं करना सिर्फ साथ निभाना है…

 


Beautiful Friendship ki Shayari


 

friendship ki shayari

हवा जब तेज चलती है
झरोखे छूट जाते हैं
नए जब दोस्त मिलते हैं
पुराने छूट जाते हैं…

दिल में आपकी हर बात रहेगी
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी
चाहे हम भुला दें इस जमाने को
ये प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी…

दोस्ती हमारी हमेशा कायम रहेगी
वफ़ा भी हमारी एक मिसाल बनेगी
जायेंगे खुदा की इस दुनिया से जब हम
देखना हमेशा दुनिया हमे याद करेगी…

दोस्ती मजहब नहीं देखती
दोस्ती हैसियत नहीं देखती
सरहदें भी पार कर देते हैं लोग इसमें
दोस्ती कभी फासला नहीं देखती…

रोयेगी ये आँखें मुस्कुराने के बाद
आएगी ये रात दिन ढल जाने के बाद
कभी मुझसे दोस्त तुम रूठना नहीं
ये जिंदगी ना रहेगी तेरे रूठ जाने के बाद…

 


Pakki Dosti Ki Shayari


 

pakki dosti ki shayari

दोस्ती से बड़ी कोई जागीर नहीं
इससे अच्छी कोई तस्वीर नहीं
ये तो एक नाजुक विश्वास का धागा है
या फिर इससे पक्की कोई जंजीर नहीं…

फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं
मुस्कुरा के गम भूलना हम जानते हैं
मिल के लोग खुश हुए तो क्या हुए
बिना मिले दोस्ती निभाना हम जानते हैं…

तू है मेरा यार
मैं हूँ तेरा यार
हम है दूर दूर
खत लिखेंगे बार बार…

दोस्ती होती नहीं भूल जाने के लिए
जिंदगी मिलती है दोस्त बनाने के लिए
हमसे दोस्ती करोगे तो इतनी खुशी देंगे
वक्त नहीं मिलेगा आंसू बहाने के लिए…

कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुखी कहेंगे
जो मिलेगा तुमसे उसे हम जिंदगी कहेंगे
तेरा देखना है जादू, तेरी गुफ्तगू है खुशबू
जो तेरी तरह चमके उसे हम रौशनी कहेंगे…

 


Friendship Wali Shayari


 

Friendship wali shayari

हे प्रभु अपनी अदालत में
मेरी जमानत रखना
मैं रहूँ या ना रहूँ
मेरे दोस्त को सलामत रखना…

कीमत दोस्ती की एक दिन
तुम्हें वक़्त बता देगा
अकेले बेबस होगे जब और
दोस्त का कन्धा ही सिर्फ सहारा होगा…

दिल को दिए जो गम तूने
उसे प्यार समझकर रखते हैं
सलामत रहो ऐ मेरे दोस्त
बस यही दुआएं करते हैं…

एक दुआ मांगते हैं अपने भगवान से
चाहते हैं खुशी आपकी पूरे अरमान से
सारी हसरते पूरी हो ऐ दोस्त आपकी
तारे आपके कदमों में आ जाएं सारे आसमान के…

हालाते दिल कुछ इस तरह है हमारा
याद तुम्हें दिल में सौ बार किया करते हैं
जब ना आये दोस्त कभी खत तुम्हारा
पुराना खत ही पढ़ लिया करते हैं…

 


True Friendship Shayari


 

True Friendship shayari

आया था मेरा दोस्त
बताया ना किसी ने
इस गैर मोहल्ले में
बुलाया ना किसी ने…

आपने क्या सोचा था ग्रीटिंग नहीं आएगा
आपका ये दोस्त आपको भूल जाएगा
अरे यही तो अदा है हमारी आपको सताने की
वरना आप जैसे दोस्त को कौन भुला पाएगा…

तुमको हमें याद करने की फुरसत नहीं
हमको तुम्हें भुलाने की आदत नहीं
तुम्हें भुला के जियें भी कैसे ऐ दोस्त
तेरे बिना जीने की जो आदत नहीं…

कदम कदम पर नाकामयाबी मिली
हर दर से नाउम्मीदी की जिल्लत हमने पाई है
देखकर तुम्हारा प्यार दोस्तों
एक बार फिर से जीने की हिम्मत मुझमें आई है…

ऐ मेरे दोस्त तेरी दोस्ती की कसम
दुनिया कर ले चाहे लाख सितम
फिर भी ये दोस्ती निभाएंगे हम
ऐ मेरे दोस्त तेरी दोस्ती की कसम…

 


Friendship Shayari in Hindi


 

Friendship shayari in hindi

हाथों में लेकर हाथ तेरा
दोस्त हम ये कसम खाएंगे
ठुकरा कर रस्म जनाजे की
दोस्त हम तेरा साथ निभाएंगे…

तुम्हारी दोस्ती तुम्हारी वफ़ा ही काफी है
तमाम उम्र ये आसरा ही काफी है
जहाँ भी मिलो मिलके मुस्कान देना
मेरे लिए ये सिलसिला ही काफी है…

हर पल होंठों पर आपकी हंसी है
हर पल दिल में दोस्त आपकी खुशी है
सितारे भी जमीन पर आ कर आपको घेर लें
ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी जिंदगी है…

तेरी दोस्ती के हम दीवाने हो गए
तुझे अपना बनाते बनाते बेगाने हो गए
भेज दो खत एक मेरे नाम भी दोस्त
खत मिले हुए कई जमाने हो गए…

हर पल खिली है तुम्हारे जीवन की बहारें
तुमको लग जाए जिंदगी के बाकी दिन हमारे
तुम्हारे जिंदगी के दिन इतने हो मेरे दोस्त
जितने की दिखाई देते हैं आसमान में तारे…

 


Splendid Shayari on Dosti


 

Shayari on dosti

दिल में बसने वाली सहेली
एक आदर्श एहसास बनो तुम
अन्धकार हो हरने वाली
ऐसा उज्जवल प्रकाश बनो तुम…

सापे थे सपनों के आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए
कर्जदार रहेंगे उस दिन के हम
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए…

सितारों को गिन के दिखाना मुश्किल है
किस्मत में जो लिखा हो उसे मिटाना मुश्किल है
आपको मेरी जरुरत हो या न हो दोस्त
आपकी अहमियत लफ़्ज़ों में जाताना मुश्किल है…

तमाशा बन गयी जिंदगी उनकी दोस्ती में
इसलिए हमको सारा जमाना खराब कहते हैं
जो सिला मिला मुझे उनकी दोस्ती में
जला के मेरे दिल को दुनिया वाले अंजाम कहते हैं…

मेरे हर शेर में तस्वीर मेरे यार की है
मेरा हर आंसू जागीर मेरे यार की है
आज वो वहशत है साजन की निगाहों में
इस ख्वाब की तामीर मेरे यार की है…

 


Amazing Dosti Shayari in Hindi


 

Amazing dosti shayari

मेरी खुदा से बस यही दुआ है
दोस्त ना दिल कभी उदास रहे
उज्जवल भविष्य आपका हो
प्यार का एहसास रहे…

एक शब्द में क्या तारीफ करूँ आपकी
आप शब्दों में कहाँ बंध पाओगे
बस इतना जान लो कि जब बात होगी दोस्त की
मेरी आँखों में आप ही नजर आओगे…

हवाओं के बिना फिजाओं को सुरूर ना होता
चांदनी को चाँद बिना गुरूर ना होता
आप जैसे दोस्त ना होते अगर इस जहाँ में
तो दिल खत लिखने को मजबूर ना होता…

भूलते नहीं आपको ये कैसे बताएँगे
आपकी एहमियत क्या है ये कैसे समझाएंगे
सारे जहाँ से अच्छा है दोस्ती का रिश्ता हमारा
इस छोटी सी शायरी में इसे हम कैसे लिख पाएंगे…

जमाने की हर जन्नत आपके लिए होगी
ये आसमान ये जमीन आपके लिए होगी
मुझसे कह नहीं पाओगे दोस्त उससे पहले
मेरे हिस्से की हर ख़ुशी आपकी होगी…

 


Awesome Shayari on Friendship


 

Aweosme shayari on friendship

प्यार की गलियों में कोई गम ना हो
हमारा प्रेम कभी भी दोस्त कम ना हो
ये दुआ है की तुम हमेशा खुश रहो
तुम्हें दोस्त कभी कोई गम ना हो…

आपकी यादों की महक इन आवाजों में है
कुछ अपनापन इन फिजाओं में है
खुशियां चूमे आपके कदम मेरे दोस्त
बस यही सपना इन निगाहों में है…

खुशबू आपकी दोस्ती को महका जाती है
आपकी हर बात हमको बहका जाती है
सांस तो बहुत देर लेती है आने जाने में
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है…

करनी खुदा से कुछ फ़रियाद बाकी है
हमें उनसे करनी कुछ बात बाकी है
मौत आये तो कह देंगे रुक अभी
एक दोस्त से करनी मुलाकात बाकी है…

लिखे हुए चार अक्षर
सहेली स्वीकार कर लेना
अपनी भूली भटकी सहेली को
फिर से याद कर लेना…

 


 

तो दोस्तों आपको ये Friendship Shayari कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट (Dosti Shayari) को शेयर करें और ऐसे ही शायरियाँ पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here