टॉलीवुड की फ़िल्में आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी पसंद की जा रही हैं। ऐसे में फिल्मों के सभी कलाकार तो सुर्खियां बटोर रहे हैं साथ ही साथ साउथ फिल्मों के निर्देशक भी दुनिया जगत में अपनी एक बड़ी पहचान बना रहे हैं। आखिर यही वो शख्सियत हैं जिनके वजह से फिल्म बड़ी बन पाती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं टॉलीवुड के 5 सबसे सफल निर्देशकों के नाम जिनकी प्रंशसा आज पूरा भारत करता है।
1. त्रिविक्रम श्रीनिवास
अपनी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्ड, नंदी अवार्ड और कई इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुके ‘त्रिविक्रम श्रीनिवास’ आज साउथ के सबसे सफल निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’ आज भी कई दर्शकों की पहली पसंद है।
2. वी.वी. विनायक
अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, प्रभास, जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा आदि धाकड़ अभिनेताओं के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके ‘वी.वी. विनायक’ आज साउथ के सबसे चहेते निर्देशकों में से एक हैं। साथ ही साथ वे साउथ के सबसे महंगे निर्देशकों में भी आते हैं।
3. पुरी जगन्नाध
एक शानदार निर्देशक होने के साथ ‘पुरी जगन्नाध’ एक कमाल के लेखक और निर्माता भी हैं। बता दें की पुरी फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहली ही फिल्म की रिलीज़ डेट घोषित कर देते हैं और फिर फिल्मों की शूटिंग तय दिनों में खत्म भी कर देते हैं। पुरी की फिल्में पोकिरी, टेम्पर, वांटेड आदि साउथ की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक हैं।
4. एस एस राजामौली
भारत में बाहुबली, मगधीरा और छत्रपति जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में देने वाले धाकड़ निर्देशक ‘एस एस राजामौली’ को भला कोई कैसे भूल सकता है। बता दें की आज बड़े से बड़ा हीरो भी राजामौली के साथ फिल्म करने के लिए बेचैन रहते हैं। राजामौली आज पूरे भारत में पीरियड फिल्मों के लिए मशहूर हैं।
5. श्रीनू वैतला
श्रीनू वैतला एक प्रसिद्ध लेखक और तेलुगू फिल्म उद्योग से जुड़े एक जाने माने निर्देशक हैं। उन्होंने अपनी विशाल प्रतिभा के लिए कई सम्मान अर्जित किये हैं। श्रीनू ने साउथ के सभी शीर्ष कलाकारों के साथ काम किया है। बता दें की श्रीनू को टॉलीवुड में फिल्म दूकाडु, ब्रूस ली एक्शन जैक्सन आदि के लिए जाना जाता है।
तो दोस्तों इनमे से कौन से निर्देशक की फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।