फिल्म इंडस्ट्री में आज बड़ी दाढ़ी रखने का ट्रेंड बन चुका है। फिल्मी दुनिया के सभी बड़े अभिनेता अपने चेहरे मोहरे के हिसाब से दाढ़ी रख रहे हैं। एक समय था जब फिल्मों में दाढ़ी का नहीं बल्कि मूछों का ट्रेंड हुआ करता था। ज्यादातर अभिनेता फिल्मों में अपने दमदार रोल के लिए चेहरे पर मूंछे जरूर रखते थे। दर्शक इनको मूछों में देखने के इतने आदि हो गए थे की एक जब ये अभिनेता मूछें कटवा कर सब के सामने आये तो कई लोग इन्हे नहीं पहचान पाए। आइए देखते हैं बॉलीवुड के इन अभिनेताओं की एक झलक।
1. शत्रुघन सिन्हा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक ‘शत्रुघन सिन्हा’ शुरू से ही ना सिर्फ अपनी प्रत्येक फिल्म में बल्कि असल जिंदगी में भी पतली सी मूंछ चेहरे पर रखते हैं। शत्रुघन सिन्हा ने कभी भी अपनी भेष भूषा नहीं बदली सिवाय फिल्म रक्तचरित्र में जिसके लिए शत्रुघन ने अपनी मूंछे कटवा दी थीं।
2. रणवीर सिंह
बॉलीवुड में कम समय में ही बड़ा स्टारडम बना लेने वाले ‘रणवीर सिंह’ भी कई बार बिना दाढ़ी मूछ के दिखाई दे चुके हैं। बता दें की रणवीर ही बॉलीवुड में बड़ी दाढ़ी रखने का ट्रेंड ले कर आये हैं। ऐसे में बिना दाढ़ी मूछ के उन्हें देखना बड़ा अजीब होता है।
3. अक्किनेनी नागार्जुन
साउथ के धाकड़ अभिनेता ‘अक्किनेनी नागार्जुन’ को भला कौन नहीं जानता। बता दें की नागार्जुन डॉन, मास, किंग आदि सुपरहिट फिल्मों में नजर आए हैं। हमेशा मूछ रखने वाले नागार्जुन जब एक दम से बिना मूंछों के मीडिया के सामने आये तो उनपर कई मजाक और चुटकुले बन गए। नागार्जुन ने खुद स्वीकारा की वे बिना मूछों के नहीं जमते।
4. नाना पाटेकर
बॉलीवुड के होनहार अभिनेता ‘नाना पाटेकर’ अपनी फिल्मों में 99% बार दाढ़ी या मूछों में ही दिखें हैं। ऐसे में वर्ष 1988 में आई फिल्म ‘त्रिशाग्नि’ में नाना बहुत ही खतरनाक अंदाज में दिखे। बता दें की इस फिल्म के लिए नाना ने ना सिर्फ अपनी मूछें कटवा ली थीं बल्कि अपने बाल भी मुंडवा लिए थे।
5. अनिल कपूर
बॉलीवुड में नायक, कर्मा, लोफर, राम लखन जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके ‘अनिल कपूर’ भी उन अभिनेताओं में शुमार हैं जिन्होंने हमेशा से ही अपने चेहरे पर मूछ रखी है। अनिल जब अपनी एक फिल्म के लिए मूछें उड़ा कर आए तो उनका चेहरा वाकई देखने लायक था।
तो दोस्तों इनमे से कौनसा अभिनेता बिना मूछों के सबसे अजीब लगता है नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।




















