Home Entertainment Tv serials क्या चाचा चौधरी बने इस कलाकार को पहचानते हैं आप?

क्या चाचा चौधरी बने इस कलाकार को पहचानते हैं आप?

chacha chaudhary actor

टीवी पर हमने कई तरह के कार्यक्रम देखें हैं। ऐसे में बचपन में देखा कार्यक्रम चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) आज भी काफी लोगों के दिलों के करीब है। इस कार्यक्रम में नजर आने वाले चाचा चौधरी के तेज दिमाग और चतुरता से तो हम सभी परिचित हैं परन्तु चाचा चौधरी के पीछे ये असल कलाकार कौन था इससे बात से अब तक कई लोग अनजान हैं तो दोस्तों बता दें आपको बता दें की इस कार्यक्रम में चाचा चौधरी की भूमिका निभाने वाले कलाकार का असल नाम ‘रघुवीर यादव’ है।

बात करें अगर Raghuveer yadav की निजी जिंदगी तो उनका जन्म 25 जून 1957 को जबलपुर (Madhya Pradesh) में हुआ था। वे नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से 1977 बैच के निकले हुए कलाकार हैं। रघुवीर लगभग 2500 से भी ज्यादा थिएटर शो कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने टेलीविज़न जगत के भी कई लोकप्रिय कार्यक्रमों में काम किया है।

रघुवीर एक अभिनेता होने के साथ साथ एक अच्छे गायक भी रहे हैं। अपने करियर में उन्होंने 60 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिसमे से लगान, वाटर, पीपली लाइव, पीकू, न्यूटन आदि फिल्मों के लिए उन्हें याद रखा जाता है।

रघुवीर को उनके शानदार अभिनय के लिए कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है। जिसमे से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर पीकॉक अवार्ड और वेनिस फिल्म फेस्टिवल में IFFI बेस्ट एक्टर अवार्ड पाना गौरव की बात है।

रघुवीर द्वारा की गयीं चार फिल्म (सलाम बॉम्बे, लगान, वाटर और न्यूटन) को ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। यह वाकई बहुत बड़ी बात है। इतना ही नहीं रघुवीर को उनकी गायकी के लिए भी कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है। वे पेप्सी, पार्ले, कोक, कोटक महेंद्रा, विम, ब्रिटानिया और ऐसे ही कई बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में अपनी आवाज दे चुके हैं।

आज रघुवीर सीनियर सिटिज़न बन चुके हैं लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आ कर भी अभिनय के प्रति उनका रुझान बिलकुल कम नहीं हुआ है। रघुवीर आज भी सामाजिक या किसी गंभीर मुद्दे पर बन रही फिल्म का हिस्सा अवश्य होते हैं। ये उनके शानदार अभिनय का ही सबूत है कि उनके द्वारा निभाया हुआ Chacha Chaudhary वाला किरदार आज भी लोगो को याद है।

तो दोस्तों आपको रघुवीर द्वारा निभाया Chacha Chaudhary का किरदार कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

You cannot copy content of this page