Home Entertainment टीवी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस निकली अभिनेता राज बब्बर की भतीजी, देखें...

टीवी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस निकली अभिनेता राज बब्बर की भतीजी, देखें तस्वीरें

raj babbar niece

बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता ‘राज बब्बर’ की बात की जाए तो उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में एक से एक दमदार रोल किये हैं। यूँ तो राज बब्बर के 3 बच्चे हैं जिसमे से दोनों बेटे ‘आर्य बब्बर’ और ‘प्रतीक बब्बर’ तो आज फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राज बब्बर की एक भतीजी भी है जो बेहद खूबसूरत होने के साथ साथ टीवी की दुनिया में अपनी अच्छी खासी पहचान भी रखती है।

kanchi image
हम जिस कलाकार की बात कर रहे हैं उनका नाम ‘कांची सिंह’ हैं। अभिनेता राज बब्बर रिश्ते में कांची के ताऊ लगते हैं। कांची ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2001 में सोनी टीवी के कार्यक्रम ‘कुटुंब’ से एक बाल कलाकार के रूप में की थी। बतौर लीड एक्ट्रेस कांची ने टीवी जगत में कदम रखा वर्ष 2014 में जी टीवी के कार्यक्रम ‘और प्यार हो गया’ से। इसके बाद तो अपने शानदार अभिनय के दम पर कांची एक से एक हिट टीवी शो का हिस्सा बनती गयीं।

kanchi
बता दें की राज बब्बर की पहली पत्नी ‘नादिरा’ के साथ भी कांची अभिनय कर चुकी हैं। कांची प्यार तूने क्या किया, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का आदि धारावाहिक कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी हैं। अच्छी एक्टिंग की बदौलत कांची को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड्स में बेस्ट यूथ फीमेल आइकॉन का अवार्ड भी मिल चुका है।

 

kanchi & rohan

कांची जितना अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं उतना ही अपने हॉट फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बता दें की कांची इस समय ‘रोहन मेहरा’ को डेट कर रही हैं। रोहन भी कांची के साथ कार्यक्रम ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुके हैं। दोनों कलाकार इस समय अपना अधिकतर समय साथ ही बिता रहे हैं।

kachi singh image
तो दोस्तों आपको राज बब्बर की भतीजी कांची कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page