About Flirt Meaning in Hindi: आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि ”लड़का-लड़की फ़्लर्ट कर रहे थे या मेरे ऑफिस में बॉस मुझसे फ़्लर्ट कर रहा था” ऐसे में कई लोग Flirt का मतलब नहीं समझ पाते हैं। कुछ लोग तो इसे गलत चीज मान लेते हैं। जबकि आज कल रिलेशनशिप एडवाइजर भी यह सलाह देते हैं कि पति पत्नी को अपने रिश्ते को मधुर बनाने के लिए फ़्लर्ट करना चाहिए।
तो ऐसे में सवाल ये उठते हैं कि फ़्लर्ट है क्या, इसे कैसे करना चाहिए और क्या ये सही है? तो चलिए आज आपको इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से देते हैं।
आखिर फ़्लर्ट मतलब क्या है | What is Flirt Meaning in Hindi
Flirt एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी में कथित रूप से कोई एक तय मतलब नहीं है पर इसके कई मतलब निकाले जा सकते हैं। फ़्लर्ट करने का मतलब है कि अपने इशारे से, बातों से या किसी एक्टिविटी से दूसरे इंसान को यह जाहिर करवाना कि आप उनमें दिलचस्पी रखते हैं, या उन्हें चाहते हैं या फिर उन्हें प्यार करते हैं।
Flirting के अंग्रेजी में भी कई मतलब निकाले जा सकते हैं ये कुल मिलकर आपके उद्देश्यों से जाहिर होता है कि आप क्या चाहते हैं। हिंदी में अगर फ़्लर्ट का मतलब समझाना पड़े तो आप इसे इस तरह समझा सकते हैं –
Flirt Meaning in Hindi = इश्कबाजी / लाइन मरना / हंसी ठिठोली / रंगबाजी / दिखावटी प्रेम
फ्रेंडली और फ्लिर्टी होने में अंतर | Difference Between Friendly vs Flirty
ज्यादातर लोग friendly होने में और flirty होने में अंतर नहीं समझ पाते हैं। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। शायद किसी पार्टी में कोई आप से फ्रेंडली होने की कोशिश कर रहा हो पर आपको लगे कि फ़्लर्ट करने की कोशिश कर रहा है या इसका उल्टा भी हो सकता है।
इसके साथ ही कुछ मस्करे किस्म के इंसान भी होते हैं उन्हें कभी कभी समझ नहीं कि वो कब फ्रेंडली होने की सीमा को लांघ कर फ़्लर्ट करने लग जाते हैं जो कभी-कभी गलत भी हो सकता है। इसलिए friendly और flirty होने के बीच का अंतर समझना बेहद जरूरी है जिससे की आप अपनी बॉर्डर लाइन तय कर पाएं।
1. अगर आपको लग रहा कि कोई इंसान आप से फ़्लर्ट कर रहा है तो पहले आप उसको बारीकी से समझने की कोशिश करिए। फ्रेंडली और flirty होने में सबसे बड़ा अंतर यह है कि फ़्लर्ट करने वाला इंसान आपके करीब आने की भी कोशिश करता है। वह हाथ से आपका हाथ छूना चाहेगा या किसी भी तरह का फिजिकल कांटेक्ट करने की कोशिश करता है। जबकि एक फ्रेंडली होने वाला इंसान ऐसा बिलकुल भी नहीं करता वह एक तय दूरी बना कर रखता है।
2. दूसरा अंतर फ्रेंडली होने और फ़्लर्ट करने में यह है कि फ़्लर्ट करने वाला इंसान लगातार आपको देखता रहता है। उसके आँखों के इशारे यह समझने के लिए काफी होते हैं की यह दोस्ती से ज्यादा आपके साथ कुछ और चाहता है। जबकि एक friendly person ऐसा बिलकुल भी नहीं करता। वह आपको सहज महसूस करवाता है।
3. Flirt करने वाला इंसान आपकी पसंद ना पसंद और आपकी जिंदगी की बाकी चीजों को बारीकी से जानना चाहेगा। वह किसी भी तरीके से यह जानना चाहेगा कि आप सिंगल हैं या नहीं साथ ही वो आपको अपने सिंगल होने के बारे में भी बताना चाहेगा। जबकि friendly person ऐसा बिलकुल भी नहीं करता है।
फ़्लर्ट कैसे किया जाता है | How to do Flirt in Hindi
फ़्लर्ट का मतलब (flirt meaning in hindi) समझ लेने के बाद अब आप अगर किसी लड़की या लड़के या फिर अपने हमसफ़र से फ़्लर्ट करना चाहते हैं पर आपको नहीं पता है कि फ़्लर्ट कैसे करते हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं। हम आपको कुछ तरीके बताते हैं जिनसे आप फ़्लर्ट करके सामने वाले इंसान को impress कर सकते हैं।
1. रोमांटिक मुद्दा उठाइए
फ़्लर्ट करने के लिए किसी रोमांटिक टॉपिक पर बात करना सबसे अच्छा विकल्प है। अगर आप किसी गंभीर मुद्दे पर बात करेंगे तो flirting का मजा कभी नहीं ले पाएंगे। किसी political या अन्य इस तरह के मुद्दे भी फ्लर्टिंग के दौरान नहीं उठाये जाते हैं। इसलिए सबसे महत्पूर्ण है कि आप किस तरह की बातचीत शुरू करते हैं। बता दें रोमांटिक बातचीत से माहौल में प्यार वाली vibes आ जाती हैं जो couples को ज्यादा उत्साहित करती हैं।
2. नजरों से खेलिए
आँखों का फ्लर्टिंग के दौरान विशेष महत्त्व होता है। अगर आप किसी से flirt कर रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप उनसे eye contact करके रखें। बातचीत के दौरान यहाँ-वहाँ देखना आपके low confidence को दर्शाएगा। ऐसे में बात बिलकुल भी नहीं बन पाएगी। साथ ही आपको यह भी समझना जरूरी है की eye contact करने का मतलब उनको घूरना नहीं है बल्कि प्यार भरी निगाहों से उनको देखना है। नजरों के इशारे कुछ इस तरह से होना चाहिए कि आपका पार्टनर बिन कहे ही आपकी बातें समझने लगें।
3. मुस्कुराते हुए करिए बात
फ़्लर्ट करने के दौरान आपको अपने चेहरे पर हलकी सी मुस्कान जरूर रखना चाहिए। ये दिखाएगी की आप अपने हमसफ़र से बात करने में बेहद दिलचस्प हैं। रोमांटिक और हंसी मजाक के मुद्दे जो flirting के दौरान अक्सर उठाये जाते हैं ये हँसते हुए एक अदा के साथ बोले जाते हैं। ऐसे में ये ध्यान रखना जरूरी होता है कि सिर्फ आपको मुस्कुराना है, जोर-जोर से हंसना नहीं है क्युकी आपका उद्देश्य कोई कॉमेडी करना नहीं बल्कि फ़्लर्ट करना है।
4. नजदीक रह कर करिए बात
प्यार भरी मीठी बातचीत के दौरान अपने पार्टनर के नजदीक आना इस बात का सबूत होता है कि आप उनसे फ़्लर्ट और रोमांटिक होने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अगर सामने वाला भी आपको चाहता है तो वो भी आपके नजदीक ही रहेगा। फ्लर्टिंग के दौरान आप उनका हाथ हौले से पकड़ सकते हैं या उनके करीब रह कर अपने हाथ या पैर को उनके हाथ या पैर से स्पर्श करवा सकते हैं। धयान रखें सामने वाला अगर comfortable हो तभी ऐसा करें नहीं तो तुरंत इसे रोक दें।
5. तारीफ करके इम्प्रेस करें
अपनी तारीफ सुनना सभी को अच्छा लगता है। फ़्लर्ट करने के दौरान भी ये चीज बड़ी काम आती है। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, हस्बैंड, वाइफ किसी से भी flirt कर रहे हैं तो आप सामने वाले की तारीफ करके उन्हें पटा सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं की आपको व्यक्ति की सभी विशेषताएं पता हो। आप उनके बालों अथवा आँखों का रंग या फिर कपड़ों की तारीफ करते हुए भी बातचीत को आगे बड़ा सकते हैं।
ये थे फ़्लर्ट करने के कुछ सबसे कारगर तरीके इसके अलावा flirting करने के और भी कई तरीके हैं लेकिन ये आप पर निर्भर करता है कि आप कौनसे स्थान पर किस्से flirt कर रहे हैं। आखिरकार आप अपनी सूझ बूझ से माहौल को देखते हुए अपने तरीके चुन सकते हैं।
क्या फ़्लर्ट करना सही है | Did doing Flirting is Right or Wrong
अगर आप अब तक flirting को एक खराब चीज मान रहे हैं तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। फ्लर्टिंग अगर सही व्यक्ति के साथ सही जगह पर की जाए तो यह रिश्ते को और बेहतर बनाती है। जबकि गलत इंसान और गलत समय पर की गयी फ्लर्टिंग रिश्तों को बिगाड़ सकती है साथ ही आपके लिए परेशानी का सबब भी बन सकती है। इसलिए चलिए आपको बताते हैं कि कौनसे मामले में फ्लर्टिंग सही होती है और कौन से मामले में गलत।
इन मामलों में Flirt करना सही है
1. अगर कोई आपको चाहता है तो उसके साथ फ़्लर्ट करना सही है।
2. पति-पत्नी का आपस में फ़्लर्ट करना अच्छा माना जाता है बल्कि यह रिश्ते को और मजबूत बनाता है।
3. किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हल्का फुल्का फ़्लर्ट करना ठीक है।
4. फ़्लर्ट करना सही है जब तक सामने वाला असहज मासूस ना कर रहा हो।
इन मामलों में Flirt करना गलत है
1. अगर सामने वाला आपको इग्नोर कर रहा है तब आपको यह नहीं करना चाहिए।
2. कोई पहले से अगर किसी के साथ relationship में है तो उस व्यक्ति के साथ फ़्लर्ट करना सही नहीं है।
3. किसी व्यक्ति का मूड ख़राब हो तो उसके साथ फ्लर्टिंग करना गलत साबित हो सकता है।
4. अगर कोई आप से डर रहा है ऐसे में आपको उसके साथ फ़्लर्ट नहीं करना चाहिए।
तो दोस्तों ये थी flirting से जुड़ी कुछ जानकारी। अब आप शायद फ़्लर्ट का मतलब (flirt meaning in hindi) समझ गए गोगे। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आए नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।