बिहार के पूर्व मुख्यामंत्री और भारत के रेल मंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव को कौन नहीं जानता। चारा घोटाला हो या बेनामी संपत्ति वे हमेशा ख़बरों में बने रहते हैं। लालू की तरह उनके बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी अपनी तीखी बयानबाजी के चलते कई बारे अख़बारों में दिखते रहते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटियां भी सुर्खियां बटोरने में कम नहीं है। लेकिन वे अपनी बयानबाजी के लिए नहीं बल्कि अपनी खूबसरती की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। जी हाँ आपको बता दें लालू प्रसाद यादव की कोई एक दो नहीं बल्कि 7 बेटियां है और सभी बेहद खूबसूरत हैं। आइए आपको एक-एक करके इन सभी के बारे में बताते हैं।
- मीसा भारती
2. रोहिणी आचार्य
लालू की दूसरे नंबर की बेटी हैं रोहिणी आचार्य। रोहिणी के पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रोहिणी अपने पति के साथ सिंगापुर में रहती हैं।
3. चंदा यादव
लालू की तीसरी बेटी हैं चंदा यादव। चंदा की शादी इंडियन एयरलाइन के पाइलट ‘विक्रम सिंह’ के साथ हुई है।
4. रागिनी यादव
लालू की चौथी बेटी है रागिनी यादव। रागिनी की शादी कांग्रेस नेता जीतेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव से हुई है।
5. हेमा यादव
लालू की पांचवी बेटी है हेमा यादव। हेमा की शादी विनीत यादव से हुई। वे दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार से हैं।
6. अनुष्का राव
7. राजलक्ष्मी
तो दोस्तों आपको ये खबर कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसे ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।