भारत में आज अगर किसी भी नेता की बात करते हैं तो दिमाग में अपने आप ही एक बुजुर्ग अनुभवी नेता की छवि उभरती है। कारण है की हमारे देश में आज गिने चुने ही युवा राजनीति में देखने को मिलते हैं। अगर आज के समय में देश के कुछ प्रसिद्ध युवा नेताओं की बात की जाये तो इसमें राहुल गाँधी, अखिलेश यादव, राज ठाकरे, कुमार विश्वास जैसे कुछ नाम निकल कर सामने आते हैं। जो सदैव ही युवा शक्ति की बात करते रहते हैं और उनमे एक नया जोश और उमग भरने की कोशिश में लगे रहते हैं।
वैसे तो कांग्रेस के राहुल गाँधी और समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव ये दोनों ही नेताओं की युवाओं के बीच खासा पकड़ है। लेकिन फिर भी अगर देखा जाये तो आजादी से पूर्व भारत में जो युवा नेता रहें हैं। जैसे की चंद्रशेखर आजाद ,सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह जी इन नेताओं ने केवल अपने भाषण मात्र से युवा पीढ़ी में एक नया जोश और नयी क्रांति का संचार किया था। वो बात आज के युवा नेताओं में नहीं हैं।
आज के युवा नेता सिर्फ खोकले भाषण और वही आरोप प्रत्यारोप वाली राजनीती को अपना कर बस एक-दूसरे को गिराने की कोशिश में और खुद को बेहतर बताने की कोशिश में लगे रहते हैं। जबकि देखा जाये तो अब आए दिन जिस तरह से नेताओं के भ्रष्टाचार के किस्से बाहर आ रहे है देश के युवा वर्ग में राजनीति के प्रति उदासीनता बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि भारत के युवा अब इस देश को अपना न समझकर दूसरे देशो में अपना आशियाना खोज रहे हैं। वे यहां की राजनीतिक सत्ता और फैले हुए भ्रष्टाचार से दूर होना चाहते हैं।
आज जरुरत है देश को एक ऐसे युवा नेता की जो सभी युवा वर्ग को एकजुट कर उन्हें साथ लेकर चल पाए। उनमे नयी उमंग का संचार कर पाए। उस नेता के विश्वास मात्र से युवाओ के अंदर से जो उल्लास निकर कर भर आएगा उससे ही एक नए युवा भारत का निर्माण हो पायेगा। आखिर युवा पीढ़ी ही तो देश की शक्ति और देश का भविष्य हैं।
तो दोस्तों कौन है आपका पसंदीदा युवा नेता जो देश का नेतत्व कर सकता है नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसे ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।