Home Entertainment Bollywood बॉलीवुड के इन 6 अभिनेताओं की बॉडी है सबसे जबरदस्त, देखें कौन...

बॉलीवुड के इन 6 अभिनेताओं की बॉडी है सबसे जबरदस्त, देखें कौन है बेस्ट

bollywood actors with mascular body

बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से फिल्म में अच्छे अभिनय के साथ साथ अभिनेता की अच्छी बॉडी होना भी काफी अहम हो गया है। ऐसे में बॉलीवुड में आज सभी अभिनेताओं में बॉडी बनाने की होड़ लगी हुई है। तो आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के इन 6 अभिनेताओं के बारे में जिनकी बॉडी पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अच्छी मानी जाती है।

 

1. टाइगर श्रॉफ

Tiger shroff body

अपनी पहली ही फिल्म से दमदार एंट्री करने वाले टाइगर श्रॉफ के भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैंस बन गए हैं। अपनी पहली फिल्म से टाइगर ने अपना सुदृढ़ शरीर और अपने मार्शल आर्ट्स स्किल्स की छाप बॉलीवुड में छोड़ दी थी। वे एक नए और ऐसे एक्शन हीरो के रूप में आगे आए जिसकी भारत में फिल्म इंडस्ट्री को तलाश थी।

 

2. ठाकुर अनूप सिंह

Thakur anoop singh body

छोटे परदे पर महाभारत से टीवी पर नज़र आने वाले और फिल्म कमांडो 2 में विलेन की भूमिका निभा चुके ठाकुर अनूप सिंह आज भले ही बॉलीवुड में अपना कोई खास मुकाम ना बना पाए हो। लेकिन जब बात आती है बॉडी बिल्डिंग की तो वे बॉलीवुड के बड़े बड़े अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ देते हैं। ठाकुर अनूप सिंह ने सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बॉडी बिल्डिंग के कई खिताब जीते हैं।

 

3. जॉन अब्राहम

john abraham body

जॉन अब्राहम आज बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर मने जाते हैं। समय पर सोना और समय पर उठना अपनी सख्त दिनचर्या और लगातार व्यायाम से ही वे अपनी बॉडी को मेन्टेन करते हैं। कॉलेज के दिनों में जॉन बास्केटबॉल और फुटबॉल के भी बड़े खिलाडी हुआ करते थे।

 

4. विद्युत् जामवाल

vidhut jamwal mascular body

साउथ इंडियन फिल्म में विलेन की भूमिका निभा चुके विद्युत जामवाल ने जब जॉन अब्राहम की मूवी फ़ोर्स से डेब्यू किया तो दर्शक उनके दीवाने हो गए। हालाँकि वह बड़े एक्टरों की सूची में तो नहीं आते पर बॉडी के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है।

 

5. ऋतिक रोशन

hritik roshan body

ऋतिक बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे हैंडसम मर्दों में से एक हैं। इस बात का ज्यदातर श्रेय उनकी सुदृढ़ शरीर को जाता है। ऋतिक अच्छी बॉडी के साथ साथ एक फुर्तीले इंसान भी हैं और इसका पता उनके नाचने के स्टेप्स देख कर लगाया जा सकता है।

 

6. साहिल खान

sahil khan body

अपनी पहली फिल्म स्टाइल से बॉलीवुड में कदम रखने वाले साहिल खान का फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा। अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने ऐसी बॉडी दिखाई थी कि दर्शक हैरान रह गए थे। आज साहिल के अपने जिम हैं और वे भारत के सबसे महंगे जिम कोच माने जाते हैं।

तो दोस्तों इनमे से आपका पसंदीदा हीरो कौन है नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page