इन 5 हीरो के साथ सुपरहिट है कैटरीना कैफ की जोड़ी

बॉलीवुड में ऐसे कई अदाकाराएं हैं जो सालों से सुपरहिट अभिनेत्रियों की श्रेणी में अपना नाम बनाये रखे हैं। फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी ही एक खूबसूरत अदाकारा हैं कैटरीना कैफ। कटरीना ने बॉलीवुड में कई अभिनेताओं के साथ काम किया है और दर्जनों हिट फिल्में दी हैं। लेकिन सिर्फ कुछ ही अभिनेताओं के साथ कैटरीना की जोड़ी सुपरहिट रही है। आज हम आपको इन्ही अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

1. सलमान खान


कैटरीना को बॉलीवुड में लांच करने वाले ‘सलमान खान’ ही हैं। सलमान और कैटरीना ने बॉलीवुड में एक था टाइगर, पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया आदि फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी परदे पर खूब जचि है। बता दें की सलमान और कटरीना की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

 

2. अक्षय कुमार


बॉलीवुड के खिलाडी यानी की ‘अक्षय कुमार’ यूँ तो हर अभिनेत्री के साथ हिट रहे हैं लेकिन अक्षय ने सबसे ज्यादा सुपरहिट फ़िल्में कैटरीना कैफ के साथ ही दी हैं। सिंग इस किंग, वेलकम, नमस्ते लंदन आदि फिल्में इस जोड़ी के सुपरहिट होने का सबूत हैं।

 

3. ऋतिक रोशन


कैटरीना के साथ अगर एशिया का सबसे हैंडसम अभिनेता यानी की ‘ऋतिक रोशन’ नजर आये तो इस जोड़ी को भला कौन नहीं देखना चाहेगा। बता दें की ऋतिक और कैटरीना फिल्म ‘बैंग बैंग’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में साथ नजर आ चुके हैं। जिसमे से की फिल्म बैंग बैंग वर्ष 2014 की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई है।

 

4. आमिर खान


मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान भी कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘धूम 3’ में नजर आ चुके हैं। वैसे तो आमिर और कैटरीना की हाइट में काफी अंतर है लेकिन फिर भी दोनों की जोड़ी को फिल्म में खूब पसंद किया गया था। यही वजह है की यह जोड़ी एक बार फिर ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में दर्शकों को नजर आई।

 

5. शाहरुख खान


किंग खान के साथ कैटरीना फिल्म जब तक है जान और जीरो में नजर आयी हैं। दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘जब तक है जान’ में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था हलाकि फिल्म जीरो ज्यादा नहीं चल पाई परन्तु फिर भी शाहरुख़ को कटरीना की जोड़ी को पब्लिक द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

 

तो दोस्तों आपको कौन से अभिनेता के साथ कटरीना कैफ की जोड़ी सबसे अच्छी लगती है नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here