Home Entertainment Bollywood सुपरहिट अभिनेत्रियों की बेटी होने के बाबजूद आज फिल्मों से दूर हैं...

सुपरहिट अभिनेत्रियों की बेटी होने के बाबजूद आज फिल्मों से दूर हैं ये 6 लड़कियाँ, जानिए वजह

अक्सर सुपरहिट कलाकारों के बच्चे बड़े हो कर फ़िल्मी लाइन को ही अपना करियर चुनते हैं खासकर की लड़कियां। जहाँ एक आम लड़की को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं फिल्मी सितारों की बेटियां पहले से ही लाइमलाइट में होती हैं जिससे उन्हें फिल्मों में आने में और अपनी पहचान बनाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती। परन्तु कुछ ऐसी भी हैं जो सुपरहिट अभिनेत्रियों की बेटी होने के बाबजूद फिल्मों से दूर अपनी एक अलग जिंदगी जी रहीं हैं। आज हम आपको इन्ही लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

अहाना देओल

ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री ‘हेमा मालिनी’ की छोटी बेटी ‘अहाना’ ने हमेशा से खुद को बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रखा है। अहाना के पिता ‘धर्मेंद्र’ और बहन ‘ईशा’ भी बॉलीवुड कलाकार रहे हैं लेकिन अहाना की रूचि शुरू से ही डांस में हैं। बता दें की वे एक प्रक्षिशित ओडिसी व भरतनाट्यम डांसर हैं।

 

छाया टंडन

रवीना टंडन की बड़ी बेटी ‘छाया टंडन’ को उन्होंने गोद लिया था। बता दें की रवीना उस वक़्त महज 21 वर्ष की थीं। छाया काफी खूबसूरत हैं बाबजूद इसके उन्होंने फिल्मों में कदम नहीं रखा। छाया बताती हैं की उन्हें फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं रही वे फैशन डिजाइनिंग को ही अपना करियर मानती हैं।

 

श्वेता बच्चन नंदा

सुपरहिट अभिनेत्री जया बच्चन और धाकड़ अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी ‘श्वेता बच्चन’ भी उन स्टार डॉटर में से हैं जो हमेशा लाइम लाइट से दूर रही हैं। बता दें की श्वेता दुनिया की जानी मानी न्यूज़ कंपनी CNN IBN में एक जर्नलिस्ट के रूप में काम कर कर चुकी हैं।

 

सबा अली खान

सबा अली खान बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री ‘शर्मीला टैगोर’ की बेटी हैं। सबा के भाई सैफ अली खान और सोया अली खान दोनों ही बॉलीवुड कलाकार रहे हैं। परन्तु सोया को अपना भविष्य फैशन डिजाइनिंग में दिखा। बता दे की आज सोया की डिजाइनिंग किये हुए कपडे फ़िल्मी अभिनेत्रियां पहनती हैं।

 

रिद्धिमा कपूर

 

कपूर खानदान से ताल्लुकात रखने वाली ‘रिद्धिमा’ के माता और पिता दोनों ही सुपरस्टार हैं। बता दें की वे ‘ऋषि कपूर’ और ‘नीतू सिंह’ की बेटी है। जहाँ कपूर खानदान में हर कोई बॉलीवुड कलाकार है। वहीं रिद्धिमा की रूचि शुरू से ही ज्वेलरी मेकिंग में रही है। रिद्धिमा का आज अपना एक ज्वेलरी ब्रांड है जिसका नाम ‘आर’ जेवेलरी है।

 

पलोमा ठकेरिया

80 के दशक की हिट अभिनेत्री रहीं ‘पूनम ढिल्लों’ को कोई भला कैसे भूल सकता है। ‘पलोमा’ पूनम ढिल्लों की बेटी हैं। पलोमा दिखने में बेहद खूबूसरत हैं और अपनी तस्वीरों की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन उनकी रुचि फिल्मों में ना हो कर के फिटनेस इंडस्ट्री में है।

 

तो दोस्तों इनमे से आपको कौनसी अभिनेत्री की बेटी सबसे खूबसूरत लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page