Home Entertainment Bollywood सुपरहिट हीरोइन की बहन होने के बावजूद फिल्मों में एंट्री नहीं कर...

सुपरहिट हीरोइन की बहन होने के बावजूद फिल्मों में एंट्री नहीं कर पाई हैं ये 4 लड़कियाँ

katrina kaif sister

यूँ तो बॉलीवुड में आय दिन स्टार किड्स के फिल्मी डेब्यू की खबरें चलती रहती हैं। लेकिन बता दें की किसी बाहरी व्यक्ति का बॉलीवुड में बतौर लीड अभिनेता या अभिनेत्री एंट्री कर पाना जरा मुश्किल हैं। इस बात की सच्चाई का पता इसी बात से हो जाता है की आज बॉलीवुड की कई सुपरहिट अभिनेत्रियों की बहनें अपने फिल्मी डेब्यू के लिए आस लगाए बैठी हैं लेकिन उनका इंतजार जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ सफल अभिनेत्रियों की बहनों से मिलवाते हैं।

 

1. इसाबेल कैफ

katrina kaif sister

‘कैटरीना कैफ’ आज बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार हैं। कई बड़े निर्देशक और निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए पलके बिछाये खड़े रहते हैं। फिल्मों में इतनी पकड़ के बाबजूद कैटरीना की बहन ‘इसाबेल’ को अब तक बॉलीवुड में ब्रेक नहीं मिल पाया है। बता दें की इसाबेल प्रोफेशनल एक्टिंग और डांस के लिए प्रशिक्षण भी ले चुकी हैं।

 

2. नुपुर सेनन

kriti sanon sister

‘कृति सेनन’ ने कम समय में ही फिल्मी दुनिया में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। बता दें की कृति की बहन का नाम ‘नुपुर सेनन’ है। नुपुर भी खूबसूरती में अपनी बहन कृति से कम नहीं हैं। वे अक्सर बॉलीवुड पार्टी और अवार्ड फंक्शन में बहन कृति के साथ नजर आती हैं। खबर है की नुपुर भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करना चाहती हैं। लेकिन अब तक बात नहीं बन पाई है।

 

3. निशा अग्रवाल

kajal agrawal sister

सुपरहिट अभिनेत्री ‘काजल अग्रवाल’ को भला कौन नहीं जनता होगा। काजल की बहन का नाम ‘निशा अग्रवाल’ है। निशा यूँ तो साउथ की कुछ फिल्मों में नजर आयीं हैं। लेकिन बॉलीवुड में उन्हें अब तक ब्रेक नहीं मिल पाया है। निशा कहती हैं की वे बॉलीवुड में डेब्यू के लिए उतावली हैं लेकिन उन्हें इसके लिए एक अच्छी कहानी का इंतजार हैं।

 

4. शगुन पन्नू

tapsee pannu sisiter

पिंक और नाम शबाना जैसी हिट फिल्में कर चुकी ‘तापसी पन्नू’ आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। बता दें कि तापसी की एक बहन भी है जिसका नाम ‘शगुन पन्नू’ है। तापसी अपनी बहन शगुन के साथ अक्सर तस्वीरें डालती रहती हैं। शगुन मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं और पेशे से एक मॉडल हैं। शगुन को बॉलीवुड से तो ऑफर नहीं मिल रहे हैं। लेकिन खबर है की वे साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत कर सकती हैं।

 

तो दोस्तों इनमें से आप किसको फिल्मों में देखना चाहेंगे नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

You cannot copy content of this page