हम सभी विद्यालय में हमारे समय की बातें याद करते हैं। याद करते हैं हमारे मित्रों को जो हमेशा हमारी बदमाशियों में हमारे सहयोगी थे। कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी इसी तरह विद्यालयों में भाग लिया और इनमें से कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जो कि एक ही विद्यालय और एक ही कक्षा में साथ पढे हुए हैं। जी हाँ हमारे पसंदीदा कुछ सितारे अपनी फिल्म की रिलीज़ या साथ काम करने से पहले ही एक दूसरे को न सिर्फ जानते थे बल्कि एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी थे।
आज आप को बताने जा रहे हैं ऐसे ही 5 बॉलीवुड सितारों के बारे में जो एक साथ पढे हुए हैं।
1. अथिया शेट्टी और कृष्णा श्रॉफ
अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ की बहुत गनिष्ठ मित्रता है। वे दोनों ही बचपन से एक साथ पढ़ी हुई हैं।
2. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे को अपनी फिल्म बाघी के सेट पर पहली बार नहीं मिले थे बल्कि वे काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों मुम्बई के “कैथेड्रल एन्ड जॉन कैनन” स्कूल में एक ही कक्षा में साथ पढे हुए हैं। वे कष्णा श्रॉफ और अथिया शेट्टी से 2 साल वरिष्ठ थे।
3. कारण जोहर और ट्विंकल खन्ना
अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना और निर्माता और निर्देशक करण जोहर भी महाराष्ट्र के एक बोर्डिंग स्कूल में साथ पड़े हुए हैं। कॉफी विथ करण के सेट पर बातचीत में ट्विंकल ने खुद यह बात कही थी की वे और करण पंचगनी स्थित न्यू इरा हाई स्कूल में साथ पढे हुए हैं।
4. अर्जुन कपूर और वरुण धवन
ये दोनों ही अभिनेता अपने शुरुआती दिनों में जब बॉलीवुड में प्रवेश की तयारी कर रहे थे तब एक ही अभिनय वर्ग में थे। दोनों के मेंटर सलमान खान ही रहे हैं। आज भी अच्छी दोस्ती होने की वजह से दोनों को कई बार साथ जश्न किए देखा जाता है।
5. आमिर खान और सलमान खान
ये दो दिग्गज अभिनेता भी एक साल तक एक ही विद्यालय और एक ही कक्षा में साथ ही पढे हैं। जी हाँ मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान और सब के भाईजान सलमान खान कक्षा 2 में साथ पढे हुए हैं परंतु उस समय दोनों की आयु काफी कम होने की वजह से उनकी उन दिनों की कोई यादें नहीं हैं।
तो दोस्तों आपको ये खबर कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइये इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।