60 की उम्र पार कर चुकी हैं इन 4 कलाकारों की माँ, फिर भी दिखती हैं एकदम फिट और जवान

बड़े कम्पटीशन की वजह से फिल्मों में हीरो और हीरोइन की अच्छी पर्सनालिटी होना बेहद जरूरी है। इसलिए बॉलीवुड में अक्सर अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को जिम में पसीना बहाते देखा जाता है। कभी किसी फिल्म के लिए अगर अभिनेता और अभिनेत्री वजन बढ़ाते भी हैं तो फिल्म पूरी करते ही कुछ ही महीनो में व्यायाम करके वापस अपने पहले वाले शेप में आ जाते हैं।
फिल्मी कलाकारों का व्यायाम करना और फिट रहना आम बात है। लेकिन बता दें की इनमे से कुछ कलाकारों की माँ भी फिटनेस को लेकर बेहद गंभीर है। बॉलीवुड के कई स्टार्स की माँ तो 60 की उम्र पार कर चुकी है पर भी जिम में रोजाना पसीना बहाती हैं। जी हाँ आज हम आप से ऐसे ही कुछ बॉलीवुड कलाकारों की मॉम्स की बात करने जा रहे हैं।

1. पिंकी रोशन | Pinky Roshan

hritik roshan mom
पिंकी रोशन अभिनेता ‘ऋतिक रोशन’ की माँ हैं। ऋतिक रोशन अक्सर फिल्मों में अपनी शानदार बॉडी के साथ नजर आते हैं जिसके लिए वे जिम में घंटों पसीना बहते हैं। लेकिन बता दें की ऋतिक सिर्फ अपनी फिटनेस को लेकर ही नहीं बल्कि अपने माता पिता की फिटनेस को लेकर भी सजग रहते हैं। ऋतिक जब भी घर पर होते हैं वे अपने पर्सनल जिम में अपनी माँ और पापा के साथ ही वर्कआउट करते हैं। यही वजह है की 63 वर्ष की उम्र में भी ऋतिक की माँ एकदम फिट नजर आती हैं।

 

2. सोनी राजदान | Soni Razdan

aliya bhat mom image
खूबसूरत अभिनेत्री ‘आलिया भट्ट’ की माँ सोनी राजदान भी पेशे से एक अभिनेत्री रही हैं। 62 वर्षीय सोनी राजदान मूल रूप से ब्रिटिश की रहने वाली हैं। आज जैसे आलिया खुद को एकदम फिट रखती हैं ठीक वैसे ही आलिया की मम्मी भी खुद को फिट रखने के लिए रोज एक्सरसाइज करती हैं। वे आज भी खुद को फिट और खूबसूरत रखने के लिए योग का सहारा लेती हैं।

 

3. नीतू कपूर | Neetu Kapoor

neetu singh
बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता ‘रणबीर कपूर’ की माँ नीतू कपूर भी उम्र में 60 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और भारत के वरिष्ठ नागरिकों में अपना दर्ज कर चुकी हैं। इतनी आयु हो जाने पर भी नीतू रोजाना जिम जाना नहीं भूलतीं यही वजह है की वे एकदम तंदुरुस्त रहती हैं। नीतू कई बार अपने जिम के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं और अपनी जैसी कई महिलाओं को फिट रहने की प्रेरणा देती हैं।

 

4. डिंपल कपाड़िया | Dimple Kapadia

dimple kapadia
अभिनेत्री ‘ट्विंकल खन्ना’ की माँ डिंपल कपाड़िया भी अपने ज़माने की सुपरहिट अभिनेत्री रह चुकी हैं। डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर में से एक अक्षय कुमार की सास हैं अब ऐसे में भला वे कैसे फिटनेस में पीछे रह सकती हैं। बता दें की डिंपल आज 61 वर्ष की हैं परन्तु फिर भी वे एकदम जवान नजर आती हैं। डिंपल खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योग करती हैं।

 

तो दोस्तों आपको ये खबर कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।