Home Entertainment Bollywood कोई मिल गया फिल्म में ‘जादू’ का किरदार निभा चुका है यह...

कोई मिल गया फिल्म में ‘जादू’ का किरदार निभा चुका है यह कलाकार, देखें तस्वीरें

indravadan purohit

बॉलीवुड में ऐसी कई दिलचस्प फिल्में आई हैं जिनके किरदार सालों बाद भी आज दर्शकों को याद हैं। हिंदी फिल्म सिनेमा की ऐसी ही एक सुपरहिट फिल्म है ‘कोई मिल गया’। वैसे तो ‘राकेश रोशन’ द्वारा निर्मित इस फिल्म के हीरो ‘ऋतिक रोशन’ थे लेकिन जितनी तारीफ ऋतिक को इस फिल्म के लिए मिली उससे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म में एलियन (जादू) का किरदार हुआ था। अगर आपने यह फिल्म देखी होगी तो आपको भी जादू जरूर याद होगा।

koi mil gaya jadoo

कोई मिल गया फिल्म में सबसे चर्चित किरदार ही जादू का हुआ था जो की अपनी शक्तियों से कुछ भी कर सकता था। इस फिल्म में जादू को रोल किसने किया था यह बात पहले निर्माता राकेश रोशन ने किसी के सामने नहीं आने दी थी। परन्तु अब इस बात का खुलासा हो गया है। जी हाँ बता दें की वर्ष 2003 में आई इस फिल्म में जादू का किरदार निभाने वाले कलाकार का असल नाम ‘इंद्रवदन पुरोहित’ था। इंद्रवदन अब इस दुनिया में नहीं रहे उनका देहांत 28 सितम्बर 2014 को हो गया था। परन्तु एलियन वाले अपने किरदार से इंद्रवदन दर्शकों के बीच अपनी एक गहरी छाप छोड़ कर गए हैं।

इंद्रवदन ने अपने 50 साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को दिए हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल, गुजरती फिल्में, मराठी फिल्में और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म कोई मिल गया में इंद्रवदन को जादू के रोल के लिए सेलेक्ट किया गया क्युकी उनकी लम्बाई महज 3 फुट है और वे इस रोल के लिए सबसे फिट बैठते थे।

जादू के किरदार के लिए इंद्रवदन की कॉस्ट्यूम को ऑस्ट्रेलिया से आर्डर देकर बनवाया था। इस कॉस्ट्यूम की कीमत करीब 1 करोड़ रूपए थी। इंद्रवदन को आखिरी बार सब टीवी पर आने वाले बच्चों के धारावाहिक कार्यक्रम ‘बालवीर’ में डूबा डूबा के रोल में देखा गया था। जानकारी के लिए बात दें की इंद्रवदन हॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म ‘लार्ड ऑफ द रिंग्स’ में भी काम कर चुके हैं।

तो दोस्तों आपको फिल्म कोई मिल गया में जादू का किरदार कैसा लगा नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

You cannot copy content of this page