लंबे समय से चले आ रहे काले हिरण शिकार केस एवं अवैध हथियार के मामले मे सलमान खान की शुक्रवार 27 सितंबर को जोधपुर न्यायलाया मे पेशी थी। परंतु कई बार की तरह इस बार फिर सलमान कोर्ट मे उपस्थित नहीं हुये। सलमान के अनुपस्थिति की वजह सलमान के बीजी शैड्यूल को बताया गया है। इतना ही नहीं कोर्ट में जाने से पहले ही सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने बता दिया था की सलमान खान आज भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। सलमान द्वारा कोर्ट से ली जा रही तारीख पर तारीख से ये अब प्रश्न खड़ा हो रहा है की वे इस केस मे सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं?

जानिए क्या है पूरा मामला

जोधपुर का एक ग्रामीण क्षेत्र है जहाँ पर हिरण का अपने बच्चों की तरह पालन -पोषण किया जाता है। यहाँ की ग्रामीण जनता हिरण को ही अपना बच्चा मानती है व हिरण के प्रति स्नेह और समर्पण भाव रखती है। सन 1988 में आई फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान अपने दोस्तों के साथ रात में शिकार के लिए निकले और उन्होंने काले हिरण का गोली मारकर शिकार किया। उसी दिन से जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र की विश्नोई समाज सलमान खान के लिए मौत की सजा की मांग कर रही है किन्तु लम्बे समय से कोर्ट ने सलमान खान को कोई भी सजा नहीं सुनाई है।

इसी केस को लेकर 27 सितंबर को सलमान खान की जोधपुर कोर्ट में पेशी होनी थी लेकिन सलमान अपने बिजी शेडूल की वजह से जोधपुर अदालत में एक बार फिर उपस्थित नहीं हुए। बता दें की इससे पहले भी सुपरस्टार सलमान खान को काला हिरण शिकार एवं अवैध हथियार के मामले में 4 जुलाई को कोर्ट में पेश होना था परंतु तब भी किन्हीं कारणों की वजह सलमान खान कोर्ट में उपस्थित नहीं हुये थे। जोधपुर कोर्ट के न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगारा ने 4 जुलाई को सलमान की अनुपस्थिति की वजह से उन्हे फटकार लगाते हुए कहा था की यदि सलमान 27 सितंबर को अदालत में हाजिर नहीं हुए तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी। इतने सब के बावजूद भी सलमान इस बार जोधपुर अदालत में पेश नहीं हुए।

अदालत द्वारा अब तक सलमान को सजा ना सुनने की वजह से आक्रोशित हो कर सोपू गैंग के गुर्गे गैरी शूटर ने 16 सितंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट अपडेट की और सलमान के फोटो के ऊपर रेड क्रॉस लगाकर लिखा की भारतीय कानून भले ही सलमान खान को माफ़ कर दें लेकिन विश्नोई समाज ने सलमान खान को मौत की सजा सुना दी है। वश्नोई समाज का कहना है की मारे गए हिरण का बदला सलमान की मौत से ही पूरा होगा। सलमान खान को मिली इस धमकी की वजह से उनके वकील ने उनकी सुरक्षा का हवाला देते हुये कोर्ट में सलमान खान की तरफ से नियमित हाजरी माफ़ी की अर्जी पेश की जिसको जोधपुर जिला तथा सेशन ग्रामीण न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।

गौरतलब है की 25 अप्रैल 2018 को सलमान खान को जोधपुर अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसके कारण सलमान खान को लगभग तीन-चार दिन जेल में रखा गया था। इसके बाद उन्हें जमानत के तहत रिहा कर दिया गया था। इस मामले के तहत सलमान खान पर आज भी कार्यवाई जारी है। सलमान खान के केस की अगली सुनवाई 19 दिसम्बर कर दी गई है। अब देखना ये है की क्या सलमान 21 दिसम्बर को कोर्ट में पेश होते हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here