Dwayne Johnson Movies in Hindi: अंग्रेजी फिल्मों के ऐसे एक से एक बड़े अभिनेता हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से कम ही समय में दुनिया भर में अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। हॉलीवुड के ऐसे ही सबसे बड़े अभिनेताओं की सूची में ड्वेन जॉनसन का नाम भी आता है। कभी डब्लू.डब्लू.ई के अखाड़े में ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर ड्वेन अब फिल्मों में अपने अभिनय और एक्शन का जादू दिखा रहे हैं।

Top 7 Dwayne Johnson Movies in Hindi

ड्वेन जॉनसन की अब तक कई फिल्में आ चुकी हैं जिनमें से अधिकतर फिल्में हिट ही रही है। अगर आपको भी इनकी फिल्में पसंद हैं तो चलिए आज हम आपको ड्वेन जॉनसन की सबसे ज्यादा दिलचस्प फिल्में बताते हैं।

 

1. जुमान्जी: वेलकम टू द जंगल | Jumanji: Welcome to the Jungle

jumanji movie hindi

आपने सन 1995 में आई निर्देशक जो जोह्न्स्टन की फिल्म जुमान्जी देखी है? बता दें कि यह फिल्म की कहानी जुमान्जी नामक एक खेल की है जिसे खेलने पर लोग हकीकत में उस खेल का पात्र बन जाते हैं। इस मूवी को लोगों ने खासा पसंद किया था इसलिए इसी फिल्म का सीक्वल आया 2017 में जिसका नाम है जुमान्जी: वेलकम टू द जंगल।

इस फिल्म में अभिनेता ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लैक, अलेक्स वुल्फ, निक जोनास के साथ-साथ अभिनेत्री केरेन गिलान भी देखने को मिलेंगी। यह फिल्म आपको एक अलग ही दुनिया में पहुंचा देगी। इस फिल्म में ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन सब कुछ मिलेगा। बता दें कि यह एक्टर ड्वेन जॉनसन की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है।

 

2. होब्ब्स एंड शॉ | Hobbs & Shaw

hobbs and shaw movie hindi

होब्ब्स एंड शॉ फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रैंचाइज़ी द्वारा ही लाइ गई मूवी है। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें एक्शन का लेवल कैसा होगा। बता दें इस पिक्चर में आपको अभिनेता ड्वेन जॉनसन के साथ धाकड़ अभिनेता जैसन स्टैथम भी मुख्या किरदार में दिखेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं ब्रिटिश अभिनेत्री वनेसा किर्बी को भी इस फिल्म में हैरतअंगेज स्टंट करते देखा जा सकता है।

 

3. हरक्यूलिस | Hercules

hercules movie hindi

अगर आपको राजाओं और उनके शासन वाली फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आपको निश्चित ही पसंद आएगी। ये मूवी ग्रीक दंतकथा पर आधारित है। जिसमें ग्रीक देवता ज़ीउस के बेटा हरक्यूलिस और उनके जीवन को काल्पनिक रूप से दिखाया है। इस फिल्म में हरक्यूलिस के मुख्य किरदार में ड्वेन जॉनसन को देखा जा सकता है। फिल्म में लड़ाई वाले कई दृश्य हैं जिसमें आपको एक्शन देख कर जबरदस्त मजा आयेगा।

 

4. रेड नोटिस | Red Notice

red notice movie hindi

नवंबर 2021 में आई फिल्म रेड नोटिस के क्या ही कहने। इस फिल्म में आपको सुपरस्टारों की तिकड़ी देखने को मिलेगी। जी हाँ द रॉक मतलब कि ड्वेन जॉनसन के साथ इसमें आपको अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स और अभिनेत्री गल गैडोट लीड रोल में दिखेंगी।

यह फिल्म चोरी के ऊपर है जिसमें आपको कदम-कदम पर गजब का सस्पेंस देखने को मिलेगा। फिल्म का सबसे बड़ा सस्पेंस आखिर में ही पता चलता है और यही दर्शकों को आखिर तक फिल्म से बांधे रखता है।

 

5. रैमपेज | Rampage

rampage movie hindi

फिल्म रैमपेज के पोस्टर को देखकर आपको यह शायद जुरैसिक पार्क या किंग कोंग जैसी लगे परन्तु बता दें कि यह फिल्म उनसे बहुत अलग है। फिल्म का Vfx कमाल का है। निर्देशक ब्रैड पेटों द्वारा बनाई गई इस फिल्म में एक्टर ड्वेन जॉनसन के साथ जॉर्ज नाम का गोरिल्ला दिखता है जो तीन खूंखार जानवरों से लड़ने में जॉर्ज के साथ खड़ा होता है। इस फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी हो परन्तु पिक्चर का अंत वाकई रोमांचित कर देने वाला है।

 

6. फ्यूरियस 7 | Furious 7

furious 7 in hindi

फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ का सातवा भाग फ्यूरियस 7 शानदार है। इस फिल्म में फास्ट एंड फ्यूरियस की बाकी स्टारकास्ट के साथ-साथ अभिनेता ड्वेन जॉनसन और जैसन स्टैथम दोनों हैं। इससे यह तो साफ तौर पर समझ आता है कि फिल्म में एक्शन का लेवल कैसा होगा। इस फिल्म के कई दृश्य वाकई आपके रोंगटे खड़े कर देंगे।

बता दें की इस भाग के पहले और बाद में भी फास्ट एंड फ्यूरियस के कई भाग आ चुके हैं परन्तु आज भी इस पार्ट की रेटिंग इंटरनेट पर सबसे हाई है। इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह फिल्म कितनी दिलचस्प होगी।

 

7. जंगल क्रूज | Jungle Cruise

jungle cruise movie hindi

अगर आपको फैंटसी और एडवेंचर मूवी देखन पसंद है तो यह फिल्म आप ही के लिए है। वर्ष 2021 में आई फिल्म जंगल क्रूज आपको अमेज़न के जंगल की यात्रा करवाएगी। इसमें अभिनेता ड्वेन जॉनसन नाव के कप्तान होते हैं जो फिल्म में डॉक्टर लिली होगटों (अभिनेत्री एमिली ब्लंट) को एक दिलचस्प सफर पर ले जाते हैं। इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन, एडवेंचर सब कुछ है। शायद यही वजह है कि यह फिल्म हर उम्र के दर्शक द्वारा पसंद की गई है।

 

तो दोस्तों ये थी अभिनेता ड्वेन जॉनसन की कुछ दिलचस्प फिल्में। इन मूवी (Dwayne Johnson Movies in Hindi) के अलावा भी कई और शानदार फिल्में है जिसमें द रॉक को देखा जा सकता है। अगर आपको उनकी कोई और फिल्म पसंद है तो आप उसे नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। ऐसे ही फिल्मों के बारे में पढ़ते रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here