kaunsi filme chal rahi hai

फिल्में देखने के शौक़ीन अक्सर यह सवाल पूछते रहते हैं की हाल ही में कौनसी फिल्में चल रही है? ऐसे में रोजाना आती नई फिल्मों की वजह से दूसरे व्यक्ति को भी नहीं पता कि कौनसी मूवी अभी थिएटर में लगी होगी।

पहले का वक़्त और था जब गिनती के सिनेमाघर हुआ करते थे और इक्की दुक्की फिल्में ही सिनेमाघरों में लगती थीं, फिर वही फिल्में कई महीनों तक परदे पर दिखाते रहते थे। ऐसे में व्यक्ति के पास कोई विकल्प ना होने से जो फिल्म लगी होती उसे वही देखनी पड़ती थी परन्तु अब समय बदल चुका है।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ अब भारत में भोजपुरी, पंजाबी, मराठी और तमिल व तेलगु फिल्म इंडस्ट्री (Tollywood) भी एक बड़ी पहचान बन चुकी हैं। अब एक ही दिन में कई फिल्में एक साथ रिलीज की जाती हैं। ऐसे में एक साथ रिलीज हो रही कई फिल्मों को देखने के लिए सम्पूर्ण सुविधाओं वाले multiplex theatre की भी कोई कमी नहीं है। जहाँ एक साथ कई स्क्रीन होने से व्यक्ति अपनी पसंद की फिल्म कभी भी देख सकता है।

ऐसे में सवाल तो ये आता है कि अभी theatre में कौनसी फिल्में चल रही है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते थे तो आपको इस पोस्ट में हम अभी लगी हुई फिल्में तो बताएँगे ही साथ ही यह भी बताएँगे कि कैसे आप हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों के बारे में पता कर सकते हैं और उनके टिकिट भी online कैसे बुक कर सकते हैं।

 

इस समय कौनसी फिल्में चल रही है देखिए

हाल ही में आई फिल्मों की बात करें तो आज कल सिनेमाघरों में आई फिल्मों के अतिरिक्त कई फिल्में OTT platform जैसे की Netflix, Hotstar, Amazon prime, Zee5 आदि पर भी रिलीज की जाती हैं।

ऐसे में यह जानना भी जरूरी हो जाता है कि आप जिस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं वह किस प्लेटफार्म पर आई है। तो चलिए आपको एक-एक करके सिनेमघर और OTT दोनों पर आई फिल्मों के बारे में बता देते हैं।

 

वर्तमान में सिनेमाघरों में चल रही फिल्में

Movie Name Starcast Release Date
सूर्यवंशी (Sooryavanshi) Akshay Kumar, Katrina Kaif 5 November 2021
कुरूप (Kurup) Dulquer Salmaan, Sobhita Dhulipala, Manoj Bajpayee etc. 12 November 2021
इटर्नल्स (Eternals) Harry Styles, Angelina Jolie, Kit Harington, Salma Hayek etc. 5 November 2021
फुफड़ जी (Fuffad ji) Binnu Dhillon, Jasmin Bajwa, Sidhika Sharma 11 November 2021
वेनम (Venom: Let There Be Carnage) Tom Hardy, Woody Harrelson, Tom Holland etc 14 October 2021
नो टाइम टू डाई (No Time To Die) Daniel Craig, Léa Seydoux, Rami Malek 30 September 2021
शांग ची (Shang‑Chi) Simu Liu, Awkwafina, Tony Leung Chiu‑wai, Fala Chen 2 September 2021
ड्यून (Dune) Timothée Chalamet, Zendaya, Rebecca Ferguson, Oscar Isaac 22 October 2021

 

थिएटर में आने वाली फिल्में | Upcoming Movies in Theatre

Movie Name Starcast Release Date
बंटी और बब्ली 2 (Bunty Aur Babli 2) Saif Ali Khan, Rani Mukerji, Siddhant Chaturvedi, Sharvari Wagh 19 November 2021
घोस्टबस्टर्स (Ghostbusters: Afterlife) Mckenna Grace, Finn Wolfhard, Bill Murray, Paul Rudd 19 November 2021
सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) John Abraham, Divya Khosla Kumar, Nora Fatehi, Isha Talwar 25 November 2021
अंतिम : द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final Truth) Salman Khan, Aayush Sharma, Mahima Makwana, Pragya Jaiswal 26 November 2021
तड़प (Tadap) Tara Sutaria, Ahan Shetty, Sunil Shetty, Swati Kapoor 3 December 2021
चंडीगढ़ करे आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui) Ayushmann Khurrana, Vaani Kapoor 10 December 2021
स्पाइडरमैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) Tom Holland, Zendaya, Willem Dafoe, Alfred Molina 17 December 2021
पुष्पा (Pushpa: The Rise) Allu Arjun, Rashmika Mandanna December 2021
83 Movie Ranveer Singh, Deepika Padukone 24 December 2021

 

OTT Platforms पर अभी कौनसी फिल्में चल रही है

दोस्तों वैसे तो OTT प्लेटफार्म जैसे कि अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स आदि पर फिल्मों के आवला इस समय वेब सीरीज सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। परन्तु फिर भी अगर फिल्मों की अकेली बात करें तो कुछ चुनिंदा अच्छी और हाल ही में आई फिल्में नीचे बताई गयीं हैं।

Movie Name Starcast Platform
रेड नोटिस (Red Notice) Gal Gadot, Ryan Reynolds, Dwayne Johnson Netflix
मिनाक्षी सुंदरेश्वर (Meenakshi Sundareshwar) Sanya Malhotra, Abhimanyu Dasani Netflix
द अनहोली (The Unholy) Jeffrey Dean Morgan, Cricket Brown, Marina Mazepa, Diogo Morgado Netflix
शांग ची (Shang‑Chi) Simu Liu, Awkwafina, Tony Leung Chiu‑wai, Fala Chen Disney+ Hotstar
हम दो हमारे दो (Hum Do Hamare Do) Kriti Sanon, Rajkummar Rao, Paresh Rawal, Aparshakti Khurana Disney+ Hotstar
फ्री गाए (Free Guy) Ryan Reynolds, Jodie Comer, Pokimane Disney+ Hotstar
जंगल क्रूज (Jungle Cruise) Dwayne Johnson, Emily Blunt, Jack Whitehall, Édgar Ramírez Disney+ Hotstar
सनक (Sanak) Rukmini Maitra, Vidyut Jammwal, Neha Dhupia Disney+ Hotstar
शिद्दत (Shiddat) Radhika Madan, Sunny Kaushal, Mohit Raina, Diana Penty Disney+ Hotstar
एनाबेल राठौड़ (Annabelle Rathore) tapsee pannu, surekha vani, yogi babu, jagpathi babu, vennela kishore Disney+ Hotstar
रॉंग टर्न द फाउंडेशन (Wrong Turn) Charlotte Vega, Matthew Modine, Daisy Head, Emma Dumont Amazon Prime
सरदार उद्यम (Sardar Udham) Vicky Kaushal, Banita Sandhu, Amol Parashar Amazon Prime

 

OTT पर आने वाली फिल्में | Upcoming Movies on OTT Platforms

Movie Name Starcast Release Date Platform
धमाका (Dhamaka) Kartik Aaryan, Mrunal Thakur 19 November 2021 Netflix
14 पीक्स (14 Peaks: Nothing Is Impossible) Nirmal Purja 29 November 2021 Netflix
कोबाल्ट ब्लू (Cobalt Blue) Prateik Babbar 3 December 2021 Netflix
बरुसड (Bruised) Halle Berry, Amanda Nunes, Sheila Atim 24 November 2021 Netflix

 

कैसे पता करें कि कौनसी फिल्में चल रही है

अभी ऊपर आपने वर्तमान में रिलीज हुई फिल्में और आने वाली फिल्में देखी। अब ये सवाल उठता है की आप खुद कैसे चेक कर सकते हैं कि कौनसी मूवी अभी रिलीज़ हुई है और कौनसी होने वाली है। तो चलिए आपको इसके बारे में भी बता देते हैं जिससे अगली बार आप खुद भी सीधे ही चेक कर पाएंगे।

 

1. गूगल सर्च से करें पता

कौनसी फिल्में चल रही है

गूगल पर सर्च करें ‘Recently released movies’ और ऐसा करते ही यह आपके सामने हाल ही में रिलीज हुई सभी फिल्मों की लिस्ट दिखा देगा। यह मूवी पता करने का सबसे आसान तरीका है परन्तु इसमें एक दिक्कत भी है। वह यह कि गूगल की इस लिस्ट में कुछ फिल्में थोड़े महीने पुरानी भी हो सकती है। ऐसे में कई फिल्में थिएटर से हट चुकी होती हैं।

अगर आपको देखना है कि इनमे से कौनसी फिल्म अभी भी सिनेमाघर में लगी हुई है तो आपको उस फिल्म का नाम लिखा कर दोबारा गूगल में सर्च करना होगा जिससे आप उसकी रिलीज डेट देख पाएंगे।

 

2. बुक माय शो पर जाएँ

book my show

बुक माय शो थिएटर में लगी फिल्म पता करने का सबसे उपयुक्त माध्यम है। यहाँ से आपको सिर्फ कौनसी फिल्में चल रही हैं यही पता नहीं चलेगा बल्कि यह आपको आपके शहर के कौनसे-कौनसे सिनेमाघर में वह फिल्म लगी है यह भी बता देगा।

इसके साथ ही आप जो फिल्म देखना चाहते हैं उस का टिकिट भी Book my show से ऑनलाइन बुक कर पाएंगे इससे थिएटर के टिकिट काउंटर की धक्का-मुक्की से मुक्ति तो मिलेगी ही, साथ ही बुक माय शो पर समय-समय पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर का भी आप लाभ उठा सकते हैं।

 

3. Paytm से जानिए हाल ही में रिलीज हुई फिल्में

Paytm

Paytm एप्लीकेशन सिर्फ भुगतान करने के लिए ही इस्तेमाल नहीं की जाती वरन इस पर तमाम और भी फीचर्स मौजूद हैं जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। इन्ही सुविधाओं में से एक है मूवीज टिकिट बुकिंग।

आपको बता दें कि आप paytm app या फिर paytm वेबसाइट पर जा कर तमाम विकल्पों में से मूवीज टिकिट के विकल्प को चुन कर अपना शहर डालिए, ऐसा करते ही यह आपको आपके शहर में लगी तमाम फिल्में दिखा देगा। फिर आप चाहे तो सिनेमघर का चुनाव करते हुए यहीं से अपना ऑनलाइन टिकिट भी बुक कर सकते हैं।

 

4. Ticket New से करें पता कौनसी फिल्में चल रही है

tickit new

थिएटर में चल रही फिल्में पता करने के लिए या फिर टिकिट बुक करने के लिए सिर्फ बुक माय शो या फिर paytm ही अकेला प्लेटफार्म नहीं है बल्कि Ticket New भी एक बढ़िया विकल्प है।

बता दें की आप tickit new की वेबसाइट या मोबाइल app डाउनलोड करके यहाँ से भी अपने नजदीकी सिनेमाघरों में चल रहीं फिल्में का पता कर सकते हैं। यह आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड और टॉलीवुड की सभी फिल्में जो भी थिएटर में लगी हुई हैं उनकी जानकारी दे देगा साथ ही ऑनलाइन टिकिट बुकिंग पर कुछ आकर्षक ऑफर भी बताएगा।

 

तो दोस्तों ये थे कुछ तरीके हाल ही में लगी फिल्मों का पता करने के लिए। उम्मीद है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा। तो अगर आपकी मनपसंद फिल्म थिएटर में लगी हो तो अब तुरंत आप उसका टिकिट बुक कर लीजिये साथ ही हमें भी नीचे कमेंट बॉक्स में बताइए की नई रिलीज हुई फिल्मों में आपकी मनपसंद फिल्म कौनसी है?

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि अभी कौनसी फिल्में चल रही है। हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here