बॉलीवुड में सुपरहिट अभिनेताओं की बात की जाए तो आज सबसे पहले ‘अक्षय कुमार’ का नाम सामने आता है। अक्षय की हर वर्ष 2 से 3 फिल्में आती है और प्रत्येक फिल्म 100 से 200 करोड़ कमा कर सुपरहिट हो जाती है। आज अगर देखा जाए तो अक्षय एक साल में बॉलीवुड के तीनों खानों से ज्यादा कमाई कर रहे हैं। भले ही अब अक्षय एक के बाद हिट फिल्में दिए जा रहे हैं लेकिन बता दें की एक समय ऐसा था जब अक्षय की अधिकतर फ़िल्में फ्लॉप हो रही थीं। जी हाँ भले ही आपको सुनने में आश्चर्यजनक लगे लेकिन सच तो यही है की अक्षय के नाम कई फ्लॉप फिल्मों की भी काफी भरमार है। अगर आप सोच रहे हैं की कौनसी हैं ये फ्लॉप फिल्में, तो आइए डालते हैं एक नजर अक्षय की इन फ्लॉप फिल्मों पर।
1. जोकर
अक्षय की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म की बात की जाए तो वो है ‘जोकर’। वर्ष 2012 में आई इस फिल्म की पटकथा बेहद बेकार थी। नतीजा फिल्म दर्शकों को बोरिंग लगी और यह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। बता दें की 47 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 20 करोड़ का कलेक्शन ही जुटा पाई। फिल्म में अक्षय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, श्रेयश तलपड़े और मिनिषा लाम्बा मुख्या भूमिका में थीं।
2. पटियाला हाउस
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पटियाला हाउस’ साल 2011 की सबसे खराब फिल्मों में से एक रही। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। जिसमे अक्षय के साथ अनुष्का शर्मा, ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया नजर आईं थी। इस फिल्म के कुछ एक गाने जैसे की रोला पे गया और लौंग द लश्कारा काफी चला परन्तु फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई।
3. 8×10 तस्वीर
वर्ष 2009 में आई यह फिल्म अक्षय की जीवन की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक है। यह फिल्म थिएटर में कब रिलीज हुई और कब हट गई किसी को नहीं पता चला। इस फिल्म में अक्षय के साथ आएशा टाकिया और शर्मीला टैगोर हैं। इस फिल्म की कहानी ही बड़ी अजीब सी है जो की कई दर्शकों को गले ही नहीं उत्तरी। बता दें की 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 23 करोड़ का कलेक्शन ही किया।
4. एक्शन रीप्ले
इस फिल्म में अक्षय के साथ खूबसूरत अभिनेत्री ‘ऐश्वर्या राय’ हैं बाबजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। दरअसल इस फिल्म की कहानी एकदम बेढंगी है। फिल्म में अक्षय का लुक भी दर्शकों को बिलकुल पसंद नहीं आया है। इस फिल्म के गाने जबरदस्त हिट हुए परन्तु पटकथा और बेकार डायरेक्शन फिल्म फ्लॉप होने की बड़ी बजह बनी।
5. जान ऐ मन
फिल्म ‘जान ऐ मन’ में अक्षय के साथ अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री प्रीति जिंटा हैं। इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बाबजूद फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। वर्ष 2006 में आई इस फिल्म के निर्माता शिरीष कुंदर हैं। बता दें की अक्षय ने शिरीष के साथ जितनी भी फिल्में की है उनमे से अधिकतर फ्लॉप ही हुई हैं।
तो दोस्तों अक्षय कुमार की और कौनसी फिल्म हैं जो सुपरफ्लॉप हुई हैं नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।