बॉलीवुड स्टार्स भी आज लोकप्रियता और कमाई के मामले में हॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा पीछे नहीं है। अपनी फिल्मों से करोड़ों कमा रहे ये भारतीय कलाकार अपने ऐशों आराम और शानदार जीवनशैली के लिए दिल खोल कर खर्च करते हैं। अक्सर लोग इनके महंगे सूट बूट और गाड़ियां तो देख लेते हैं लेकिन इनके आशियानों से अनजान रह जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के महल और महलों की ऊँची कीमत बताते हैं।

 

सैफ अली खान

नवाब पटौदी खान के वंशज ‘सैफ अली खान’ यूँ तो मुंबई के बांद्रा स्थित फार्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट में रहते हैं। लेकिन बता दें की सैफ की पुश्तैनी हवेली गुडगाँव में स्थित है जिसका नाम ‘पटौदी पैलेस’ है। सैफ के मुंबई में 4 मकान और भोपाल में कई प्रॉपर्टी हैं। सैफ की कोठी पटौदी पैलेस के अकेले की कीमत 750 करोड़ रूपए है।

 

शाहरुख खान

शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड के ही किंग नहीं है बल्कि वे असल जिंदगी में भी किंग की तरह ही रहते हैं। इस बात का सबसे बड़ा उद्धरण है शाहरुख खान का घर। यूँ तो शाहरुख की मुंबई और दुबई में कई प्रॉपर्टी हैं। लेकिन वे ज्यादातर बैंडस्टैंड (मुंबई) स्थित अपने घर ‘मन्नत’ में ही रहते हैं। शाहरुख के इस मकान की कीमत 200 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है।

 

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन कई दशकों से बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्में देते आ रहे हैं। अमिताभ आज सिर्फ अपने अभिनय के लिए ही नहीं बल्कि अपनी शान ओह शौकत के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें की अमिताभ के मुंबई के जुहू बीच पर दो घर हैं। जिनके नाम ‘जलसा’ और ‘प्रतीक्षा’ है। अमिताभ के घर की कीमत लगभग 160 करोड़ रूपए है।

 

अक्षय कुमार

खिलाडी अक्षय कुमार खुद तो बॉलीवुड सुपरस्टार हैं ही साथ ही उनकी पत्नी भी पैसों के मामले में उनसे पीछे नहीं हैं। बता दें की अक्षय की पत्नी ‘ट्विंकल’ के पिता ‘राजेश खन्ना’ भी बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे हैं। अक्षय आज अपनी पत्नी के साथ मुंबई के जुहू इलाके में ‘प्राइम बीच’ नाम के घर में रहते हैं। अक्षय के घर की कीमत लगभग 85 करोड़ रूपए है।

 

सलमान खान

दबंग खान अपने पूरे परिवार के साथ बैंडस्टैंड स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ में रहते हैं। सलमान इस घर में लगभग 40 सालों से रह हैं। उनके इस घर की कीमत 80 करोड़ के आसपास बताई जाती है। सलमान का पनवेल में 150 अकड़ में फैला अपना एक फार्म हाउस भी है।

 

तो दोस्तों इनमे से आपको कौन से अभिनेता का बांग्ला सबसे अच्छा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here