बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की सुंदरता और अदाओं की बात की जाए तो उनका तो हर कोई दीवाना है। बॉलीवुड की ये सुपरहिट अभिनेत्री ने जैसे हर किसी के दिल पर राज किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कैटरीना कैफ की एक बहन ऐसी भी है जो हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। जी हाँ, बात कर रहे हैं कैटरीना कैफ की छोटी बहन “इसाबेल कैफ” की। दरअसल कैटरीना की सात बहने हैं। इसाबेल कैटरीना की छोटी बहन हैं। इसाबेल भी अपनी बहन कैटरीना के नक्शे कदम पर चल रहीं हैं। वे हमेशा इंस्टाग्राम पर अपने आकर्षित तस्वीरों की वजह से छाई रहती हैं।
बता दें की यह फिल्म सलमान के बहनोई आयुष शर्मा की भी दूसरी फिल्म है। पहली फिल्म ‘लवयात्री’ के फ्लॉप हो जाने से आयुष को इस फिल्म से काफी उम्मीद है। वहीं बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए इसाबेल भी अब लंदन से मुंबई शिफ्ट हो चुकी हैं। इसाबेल अपनी इस पहली फिल्म के लिए खास तैयारियों में जुट गयीं हैं। सुर्खियों में आने के लिए वे अभी से ही हर संभव कोशिश कर रही हैं। यही वजह है कि इसाबेल अपनी बहन कैटरीना के साथ बॉलीवुड पार्टी और अवार्ड फंक्शन में कुछ ज्यादा ही नजर आ रही हैं।
तो दोस्तों क्या आप इसाबेल को फिल्मों में देखना चाहेंगे नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
हमसे जुड़े रहने के लिए पास में दिए घंटी के बटन को दबा कर ऊपर आये नोटिफिकेशन पर Allow का बटन दबा दें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।